IND Vs PAK Match Wishes: भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और कुलदीप यादव की फिरकी के दम पर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में सोमवार (11 सितंबर) को भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है.


ये मैच रविवार को शुरू हुआ था और बारिश के कारण सोमवार को रिजर्व-डे में भी जारी रहा. भारत ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे. भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई. भारत की इस धमाकेदार जीत पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. 


सीएम योगी ने दी बधाई


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''एशिया कप 2023 में आज शानदार व ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी टीम का अभिनंदन! जय हिंद!'' 






सूरत में लोगों ने आतिशबाजी की


इस महामुकाबले में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने 25 देकर पांच विकेट लिए. भारत के लिए कोहली ने 94 गेंद में नाबाद 122 और केएल राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''शानदार जीत की बधाई.'' भारत की जीत की खुशी में गुजरात के सूरत में लोगों ने आतिशबाजी की.






गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं.'' 






सौरभ भारद्वाज ने टीम इंडिया को बधाई दी


आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इस जीत पर टीम इंडिया को बधाई.






कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा, ''एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए Team India को बधाई. विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों ने 356/2 का विशाल स्कोर बनाया. कुलदीप यादव ने महज 25 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.'' 






समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.










ये भी पढ़ें- 


UNSC में स्थायी सदस्यता के लिए भारत का दावा और मजबूत, जी-20 के लिए दिल्ली आए नेताओं ने की पैरवी