IMD Predicted Rainfall: देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर दिख रहा है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हल्की बारिश हो सकती है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो बार तेज बारिश (Heavy Rains) के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है. अगले चार दिनों तक इन इलाकों में बारिश का मौसम बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) ने 19 दिसंबर से तमिलनाडु में बारिश (Rain Forecast) की संभावना जताई है. 20 और 21 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में तेज बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत में बारिश का दौर
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में तेज बारिश होने की भी भविष्यवाणी की. आईएमडी तमिलनाडु के मुताबिक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु में कुछ जगहों पर गरज और बिजली भी चमक सकती है.
21 और 22 दिसंबर को कहां-कहां बारिश?
मौसम विभाग ने 21 दिसंबर को तमिलनाडु और कराईकल के थूथुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुक्कोट्टई, शिवगंगा, तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टिनम, माइलादुथुराई और कुड्डालोर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने 22 दिसंबर को भी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के रामनाथपुरम, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, शिवगंगा, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, माइलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
चक्रवाती तूफान से हुई थी भारी बारिश
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई हिस्सों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए (Cloud) रहने की संभावना है. पिछले हफ्ते भी राज्य में चक्रवाती तूफान मांडूस (Cyclone Mandous) की वजह से तेज बारिश हुई थी. 13 दिसंबर को भारी बारिश की वजह से नीलगिरी जिले में जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया था. रेलवे ट्रैक पर बोल्डर और पेड़ गिरने से सेवाएं प्रभावित हुईं थीं. उस दौरान भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: