Weather Update: पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक जमकर हो रही बारिश, दिल्ली में सता रही गर्मी, जानिए- मौसम का हाल
पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक बार फिर भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. वहीं दिल्ली और यूपी में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं.
India Weather Update: मानसून अब अपने अंतिम चरण में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक सितंबर के अंतिम सप्ताह में मानसून विदाई ले लेगा. फिलहाल देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बेंगलुरु से लेकर बिहार और झारखंड तक कई राज्यों में बारिश की वजह से सैलाब आया हुई है. इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात होने की वजह से आम जन-जीवन पूरी तरह ठप हो गया है और लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई राज्यों में झमाझम बरसात होगी.
आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने की संभावना है. 8 और 9 सितंबर को भी यहां बारिश होने के आसार हैं. वहीं तेलंगाना तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व केरल में अगले तीन दिन गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. इधर आईएमडी ने आंध्र प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर 9 सितंबर तक मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है हालांकि आंशिक रूप से दिन भर बादल छाए रहेंगे. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी समेत एनसीआर में लोग उमस से परेशान हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. 9 सितंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 और 10 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और बूंदा बांदी या हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं 11 और 12 सितंबर को बारिश होने की संभावना है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अधिकांश जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में 8 और 9 सितंबर को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बूंदा-बांदी की संभावना है. वहीं 10 और 11 सितंबर को राजधानी लखनऊ में बारिश का अनुमान है.
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम
बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ की वजह से जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है. मंगलवार को भी यहां के कुछ जिलों में बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में इस सप्ताह बारिश की संभावना काफी कम है. हालांकि कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. लेकिन सामान्य तौर पर बारिश का अनुमान नहीं है. ऐसे में बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं आज और कल बिहार में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मूसलाधार बारिश का कोई अनुमान नहीं है. 9 सितंबर को प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है. 10 सितंबर को मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है और कहीं-कहीं थोड़ी बारिश दर्ज की जा सकती है.
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में आज भी लोगों को गर्मी और उमस परेशान करेगी. आज बारिश की संभावना बेहद कम है, मौसम विभाग के मुताबक प्रदेश में 9 सितंबर से मानसून गतिविधियां शुरू होंगी. जिसके बाद पूर्वी राजस्थान में 9 और पश्चिमी राजस्थान में 10 सितंबर से बारिश की संभावना है. वहीं 11 सितंबर से कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर और हनुमानहढ़ जिलों को छोड़कर ज्यादातर भागों में आने वाले पांच दिनों में मौसम शुष्क बना रह सकता है.
ये भी पढ़ें