Flood: उत्तर से दक्षिण तक आसमानी आफत - यूपी में प्रयागराज से मिर्जापुर तक सैलाब का तांडव, कोच्चि में भी जलभराव से बढ़ी परेशानी
Heavy Rainfall: यूपी में गंगा (Ganga) और यमुना के रौद्र रूप ने प्रयागराज (Prayagraj) से काशी तक तांडव मचा रखा है. राजस्थान के धौलपुर में बारिश से जगह जगह पानी जमा हो गया.
Heavy Rainfall In India: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) और बाढ़ (Flood) से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तर से दक्षिण तक भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल है. सबकुछ पानी में तबाह और बर्बाद हो रहा है. पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश अब यूपी को डुबाने लगी है. यूपी की नदियां उफान पर हैं. वाराणसी ( Varanasi) में गंगा (Ganga) किनारे कई कॉलोनी पानी में डूब गई हैं. वाराणसी से सटे मिर्जापुर जिले में गंगा नदी कहर परपा रही हैं.
उत्तर प्रदेश में खासकर गंगा (Ganga) और यमुना (Yamuna) के रौद्र रूप ने प्रयागराज (Prayagraj) से काशी तक तांडव मचा रखा है. ऐसा लगता है जैसे एक शहर जलसमाधि ले रखा हो.
प्रयागराज में बाढ़ से हाल बेहाल
संगमनगरी प्रयागराज गंगा और यमुना के उफान ने तटीय इलाकों को डूबो दिया है. पानी इतना ज्यादा है कि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा. जिन गलियों में गाड़ियां फर्राटा भरा करती थीं, आज वहां नाव चलने लगी है. प्रयागराज का बघाड़ा इलाका पूरी तरह पानी के आगोश में समा चुका बख्शी बांध के आसपास बनी कॉलोनियों में 8 से 10 फीट तक पानी जमा है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. NDRF के जवानों के साथ बोट पर सवार होकर केशव प्रसाद मौर्य बख्शी बांध इलाके में सैलाब का जायजा लिया.
वाराणसी में गंगा उफान पर
वाराणसी में गंगा किनारे कई कॉलोनी पानी में डूब गई हैं. राहत की बात ये है कि पानी अब थोड़ा कम जरूर हुआ, लेकिन मुसीबत जस की तस बरकरार है. गंगा का पानी प्रयाग के बाद काशी को भी डूबो रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार गंगा का पानी उफान पर है. जिससे गंगा घाट पूरी तरह पानी में डूब गए हैं, जबकि आसपास की कॉलोनियों में भी पानी भर गया. पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में कमी जरूर आई है, लेकिन गंगा अब भी खतरे के निशान पर बनी हुई हैं. वाराणसी में आई इस आफत पर पीएम मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है लिहाजा वहां के लोगों को प्रशासन हर संभव मदद की कोशिश में जुटा है.
यूपी के मिर्जापुर में गंगा का कहर
वाराणसी से सटे मिर्जापुर जिले में गंगा नदी कहर परपा रही हैं. गंगा का पानी तटीय इलाको को डूबोने लगा है. गंगा का रौद्र रूप मिर्जापुर में तांडव मचा रहा है. हर तरफ पानी ही पानी है. मिर्जापुर के गोसाईपुर गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. 4 हजार आबादी वाले गोसाईपुर गांव में नाव चलने लगी. गांव में करीब ढाई सौ बीघे फसल पानी में डूब चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन की ओर से नाव का इंतजाम किया गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया जा सके.
पूर्वांचल में बाढ़ से हाल बेहाल
उधर, पूर्वांचल के बलिया जिले में 8 गांव पूरी तरह पानी में समा गए हैं. धौलपुर बैराज से 25 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बलिया में नदियां उफान पर हैं. गंगा नदी गांव के गांव डूबो रही है. गांव में 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे इलाके में नाव चलने लगी है. सड़के पानी में डूबी हुई हैं. पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ है. कई कारें पानी में डूब गई. स्कूल-कॉलेज परिसरों में पानी भर गया है. बैरिया तहसील क्षेत्र का पी एन. इंटर कॉलेज परिसर जलमग्न है.
पटना में भी गंगा का रौद्र रूप
गंगा का रौद्र रूप यूपी से आगे बढ़ते हुए पटना तक पहुंच गया है. पटना सिटी में घाट के आसपास गंगा के पानी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पटना सिटी के किला घाट में उफनती गंगा का पानी गंगा पथ को डूबोने लगा है. किला घाट से लेकर दमरहि घाट तक गंगा पथ पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बाइक सवार हो या फिर ट्रैक्टर सवार हर कोई पानी के बीच से अपनी गाड़ियां लेकर आ जा रहा है. गंगा पथ पर पानी का बहाव ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन अगर गंगा नदी का जलस्तर और बढ़ा तो पानी का बहाव और तेज हो सकता है. अगर पानी का बहाव तेज हो तो वहां से गुजरना जोखिम भरा हो सकता है.
राजस्थान में बारिश से जलजमाव की समस्या
राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार को हुई थोड़ी सी बारिश से जगह जगह पानी जमा हो गया जिससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. पानी के बीच से गाड़ियां लेकर लोग आ जा रहा हैं. बाइक हो या फिर ऑटो हर कोई सड़क पर पानी के बीच होकर निकल रहे हैं. सड़क किनारे बनी दुकानों का निचला हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. खरीददारी करने आए लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. पानी सिर्फ सड़कों पर ही नहीं भरा है बल्कि गलियों को भी डूबोने लगा है. पूरी गली पानी से लबालब भरी हुई.
दक्षिण भारत में भी बारिश का कहर
दक्षिण भारत में भी बारिश कहर बरपा रही है. केरल (Kerala Rain) के कोच्चि शहर में बारिश से जगह जगह जलजमाव (Water Logging) की समस्या देखने को मिल रही है. सड़कें समंदर में तब्दील नजर आ रही हैं. सड़क पर घुटने तक पानी जमा है. कोच्चि में थोड़ी सी बारिश में सड़कें पानी से लबालब हो गईं. पानी इतना ज्यादा जमा हो गया कि फुटपाथ तक पानी में डूबे गए. बारिश के पानी ने पूरे शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. अगर कोई अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर निकला तो वो फंस गया. सड़क पर कुछ कारें पानी में डूबी नजर आईं. सड़क पर 2-3 फीट तक पानी जमा होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. मौसम विभाग ने कोच्चि में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
ये भी पढ़ें: