India Weather Update: देश के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्य बारिश और बाढ़ से अब भी बेहाल है. महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) से मुसीबत खड़ी हो गई है. कई इलाकों में जलजमाव (Waterlogging) से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. बेंगलुरु में बारिश और जलजमाव के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. केरल समेत कई और राज्यों में बारिश का अनुमान है. उधर, दिल्ली (Delhi Weather) में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.


भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि इस दौरान राजधानी दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. यूपी में भी बारिश कम होने से फसलों को नुकसान हो रहा है.


दिल्ली में मौसम का हाल


देश के कुछ राज्यों में बारिश आफत बनकर खड़ी है तो राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली में 9 सितंबर को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा.  


उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?


उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. बारिश कम होने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. कम बारिश से कई इलाकों में अभी भी धान की रोपाई नहीं हुई है. कई जिले सूखे की कगार पर हैं. लखनऊ समेत कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, ज्यादातर जिलों में फिलहाल बारिश की संभावना बहुत ही कम है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतक 34 डिग्री रहने की संभावना है.


झारखंड और बिहार में मौसम का हाल


बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण झारखंड में 11 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने को बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बना है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके और अधिक प्रबल होने का अनुमान है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में 11 और 12 सितंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. दक्षिणपूर्वी, उत्तरी और मध्य झारखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसका बड़ा असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में होगा. बिहार में भी आज से अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.


महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश से मुसीबत


महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश के बाद जलजमाव से मुसीबत खड़ी हो गई है. मुंबई, ठाणे, नासिक, सोलापुर में बारिश ने बुरा हाल कर दिया है. ठाणे के कलवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि ट्रेनों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया. नवी मुंबई और भिवंडी में कई इलाकों की सड़कें पानी में डूबी दिखीं. कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की पटरियां भी पानी में डूब गईं. मौसम विज्ञान ने महाराष्ट्र के तटीय और मध्य इलाकों में वीकेंड में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. रत्नागिरी, रायगड और सिंधुदुर्ग जैसे कुछ तटीय जिलों में शुक्रवार से रविवार तक तेज बारिश होने की संभावना है. मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में रविवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है.


कर्नाटक समेत इन राज्यों में होगी बारिश?


कर्नाटक (Karnataka) में बेंगलुरु समेत राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. बेंगलुरु में बारिश के बाद एक बार फिर से लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है. कर्नाटक के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में कुछ दिनों से जारी बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे कृष्णा और पेन्ना नदी की घाटियों में बाढ़ का फिर से खतरा पैदा हो गया है. केरल (Kerala Rain) समेत कई और राज्यों में भी बारिश का अनुमान है. छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा समेत कई प्रदेशों के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के भी राज्यों में बारिश (Rainfall) के आसार हैं.


ये भी पढ़ें:


Malaria Vaccine: अब मलेरिया से नहीं जाएगी किसी की जान, जल्द आ रही है R21/Matrix-M वैक्सीन


Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में बारिश बनी मुसीबत- कई इलाकों में पानी में डूबी गाड़ियां, ट्रेनें रुकीं, नासिक में सैलाब में फंसी बस