India Weather Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) सक्रिय है. उत्तर से दक्षिण भारत तक बारिश और बाढ़ से लोगों की मुसीबत बढ़ी हुई है. उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है. मौसम संबंधी गतिविधियों को देखते हुए 08 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश समेत प्रदेश (Coastal Andhra Pradesh) के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में बारिश की संभावना जताई गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वही कई इलाकों में बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई.


मौसम विभाग ने रविवार को बादल छाए रहने के साथ दिल्ली-एनसीआर में हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं, सोमवार से अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे तापमान में इजाफे के साथ गर्मी बढ़ेगी.


चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र


चक्रवाती हवाओं (Cyclonic Winds) का क्षेत्र झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इसके प्रभाव में 7 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है. एक सर्कुलेशन कर्नाटक के मध्य हिस्से पर है. इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य राजस्थान पर भी बना हुआ है. 


हिमाचल, उत्तराखंड में भी बारिश


देश में अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की सभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, धमतरी समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.


तमिलनाडु और कर्नाटक में आफत की बारिश


तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में भारी बारिश की वजह से गोदावरी नदी में तेज बहाव है. केरल में भी कई नदियों में पानी का तेज बहाव है. राज्य के कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम जैसे जिलों में बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं. कर्नाटक में लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. प्रदेश में 1 जून से हो रही बारिश से कई जिले तबाह हो चुके हैं. पिछले करीब 2 महीने में राज्य में 40 से अधिक लोगों की जान बाढ़ की वजह से जा चुकी है. सैकड़ों घर पानी के तेज बहाव में जमींदोज हो चुके हैं. करीब 4 हजार हेक्टेयर में फसल नष्ट हो चुकी है. ग्रामीण इलाकों में सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. 


किन-किन राज्यों में बारिश का अनुमान


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश (Rain Fall) का दौर शुरू है. इंदौर, भोपाल समेत कई हिस्सों में बारिश की वजह से जलजमाव (Water Logging) की स्थिति है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, शेष उत्तर पूर्व भारत, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में बिजली गिरने और बादलों के जमकर बरसने (Heavy Rain) का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार और पश्चिम बंगाल में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


Nari Shakti: जब अकेले मिग-21 बाइसन विमान उड़ाकर अवनि ने रच दिया था इतिहास


Samudrayaan: धरती-आकाश के बाद अब समंदर की गहराईयों में छिपे रहस्य का पता लगाएगा भारत, तैयार है 'समुद्रयान'