IMD Alert: भारत के उत्तरी हिस्सों में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम (Weather) के मिजाज को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से बताया गया है कि यह साल (2022) खत्म होने से लेकर नया साल शुरू होने तक शीत लहर (Cold Wave) की स्थिति देखी जाएगी. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक, फिलहाल बारिश की संभावना तो बिल्कुल नहीं है लेकिन दिल्ली-हरियाणा समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में सर्दी का जोर रहेगा. 


मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में आज ह्यूमिडिटी-92, हवा की रफ्तार WSW 4.3 km/h और तेज हवा की रफ्तार 5.1 km/h रहेगी. इसके अलावा नैनीताल से चल रही शीतलकर का असर भी दिल्ली पर बहुत पड़ रहा है, इसके कारण दिल्ली ज्यादा ठंडी हो रही है. संभावना जताई गई है कि यहां दो दिन घना कोहरा रहेगा. इस हफ्ते उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.


शाम 6 बजे से पहले ही सूर्यास्त 


आज दिल्ली में सूर्योदय सुबह 07:13 (IST) होगा और सूर्यास्त शाम 6 बजे से पहले 17:33 बजे हो जाएगा. यहां कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा. पिछले दिनों भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रह गई थी.


नए साल की शुरुआत तक शीतलहर 


मौसम विभाग के कार्यालय ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत में जारी रहेंगी. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर में कमी आ सकती है. इन राज्यों में तापमान में भी मामूली वृद्धि हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे 30 और 31 दिसंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. उस दौरान मध्यम बर्फबारी भी संभव है. नए साल की पूर्व संध्या पर तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है. जनवरी के पहले सप्ताह की शुरुआत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:


पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में कड़ाके की ठंड से शीतलहर चलेगी