Rainfall: पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक आफत का अलर्ट, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
Rainfall Forecast: मौसम विभाग (IMD) ने कई जगहों पर तेज बारिश (Heavy Rainfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देश के कई हिस्सों में दशहरे के मौके पर बारिश हुई.
Rainfall Forecast in India: देश के कई राज्यों में मानसून के जाते-जाते भी भारी बारिश (Rainfall) हो रही है. पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक अक्टूबर में आफत का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकता है. उत्तर प्रदेश (UP) और उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है. यूपी के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई.
मौसम विभाग (IMD) ने कई जगहों पर तेज बारिश (Heavy Rainfall) का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद अब फिर बुधवार (5 अक्टूबर) से ही मानसून की वापसी हुई है. देश के कई हिस्सों में दशहरे के मौके पर बारिश हुई.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर में बुधवार (5 अक्टूबर) से ही मौसम का मिजाज बदला बदला है. राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार-पांच दिन तक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे शहर में वायु गुणवत्ता अच्छी होने की उम्मीद है और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. भारत मौसम विभाग के मुताबिक देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में 10 और 11 अक्टूबर को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ों पर तेज बारिश की संभावना
अक्टूबर के महीने में आसमानी आफत का खतरा बना हुआ है. देश के ज्यादातर हिस्से में भारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तराखंड और हिमाचल में आज भारी बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड में सात अक्टूबर के लिए प्रदेश के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को खास तौर से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
देश में किन-किन राज्यों में बारिश
अक्टूबर में मौसम विभाग ने आफत की बारिश का अलर्ट (Rainfall Alert) जारी किया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तेज बारिश (Heavy Rainfall) हो सकती है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत में भी बारिश का अमुनान है. केरल कर्नाटक, तेलंगाना में बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिम भारत के गोवा में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. कुल मिलाकर एक बार फिर पूरे देश में बदरा बरसने को बेताब हैं.
ये भी पढ़ें:
Dussehra 2022: यमुनानगर में जलता रावण का पुतला लोगों पर गिरा