India Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून तक बादल इसी प्रकार छाए रहेंगे तो वहीं बारिश भी होते दिख सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है. 


आइये देखते हैं दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल...


दिल्ली


मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 21 जून तक हल्की बारिश की संभावना है. बारिश के आसार के देखते हुए रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया था. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. 22 जून तक दिल्ली में आसमान में बादल दिख सकते हैं और गर्मी से राहत जारी रहेगी.


राजस्थान


ताजा अपडेट के मुताबिक, राजस्थान में कि 21 जून तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में निगरानी की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में सिर्फ दो जगह बारिश हुई. उसमें भी अलवर में सबसे ज्यादा 34.5 एमएम और करौली में मामूली 2 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं, 22 जून से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन गर्मी से राहत मिलेगी. 


बिहार


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही तेज हवा के साथ बिजली चमकने और कई स्थानों पर वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


पंजाब


मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में अगले दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विभाग ने पंजाब के 13 जिलों को लेकर बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही तेज बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. बता दें, बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. 


जम्मू कश्मीर


जम्मू कश्मीर में अलगे कुछ दिन इसी प्रकार बारिश के आसार बने हुए हैं. 23 जून से मौसम में थोड़ा बदला देखने को मिलेगा. वहीं, 22 जून तक अधिकतर जिलों में तेज बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है जिसके बाद ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 


उत्तराखंड


उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज बारिश देखने को मिलेगी. राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस पूरे हफ्ते मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है. 


यह भी पढ़ें.


Agnipath Scheme के खिलाफ भारत बंद का एलान, बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट बंद, आज भी नहीं चलेगी ट्रेनें


Agnipath Scheme: अब हमें BJP के ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन का मतलब समझ आया, कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भड़की कांग्रेस