India Weather Forecast: उत्तर भारत के हिस्सों में ठंड (Cold) अपना असर दिखाने लगी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) की वजह से पारा और गिरा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन बढ़ी है. कई जगहों पर शीतलहर और कोहरे का असर दिखने लगा है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी अब ठंडक का अहसास होने लगा है. यूपी, बिहार और झारखंड के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में शुक्रवार (16 दिसंबर) को भी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अब ठंड बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अचानक मौसम बदला है और ठिठुरन बढ़ गई है. पहाड़ों को टच करते हुए आने वाली ठंडी हवाओं से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल अभी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ (Clear Sky) रहने का अनुमान है.
मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन
पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस वजह से देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की आशंका जताई है. बिहार और झारखंड में पछुआ हवा बहने के चलते ठंड बढ़ गई है. आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठिठुरन और बढ़ेगी. राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस तक कम है. यूपी की राजधानी लखनऊ में सर्द हवाओं की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान हवा में नमी न्यूनतम करीब 24 फीसदी दर्ज हुई है.
एमपी, छत्तीसगढ़ में भी गिर रहा है पारा
मध्य प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ने लगा है. मौसम में नमी के चलते राज्य के कई जिलों में लोगों को ठंड से परेशानी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में भी मौसम बदल रहा है. राज्य में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन शुरू हो गया है. शुक्रवार को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है. अगले तीन दिनों में राज्य में न्यूनतम पारा 4 से 5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है. राज्य के बस्तर संभाग में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के पास बने रहने की संभावना है.
कहां- कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों में आज भी बारिश (Rainfall) की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश (MP) समेत देश के कुछ और हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
पांच बड़े शहरों का तापमान
शहर | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान |
दिल्ली | 5 | 23 |
मुंबई | 23 | 33 |
बेंगलुरु | 17 | 27 |
चेन्नई | 22 | 31 |
कोलकाता | 15 | 28 |
ये भी पढ़ें: