Rainfall: मैदान से पहाड़ों तक आसमानी आफत, पानी-पानी हुआ दिल्ली NCR, पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड- देशभर के मौसम का हाल
Rainfall Alert: पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. 2 दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है.
IMD Rainfall Alert: देश के कई हिस्सों में आसमानी आफत बरस रही है. सितंबर का महीना बीतने जा रहा है, लेकिन बारिश से मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. मैदान से लेकर पहाड़ों तक हो रही लगातार बारिश (Rainfall) से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. उत्तराखंड में लैंडस्लाइड (Landslide) होने से लोगों के लिए फिर से दिक्कतें बढ़ी हैं. यूपी के कई हिस्सों में बारिश से गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं.
पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rainfall) की आज संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश की वजह से कई सड़कें जलमग्न हो गईं. दो दिन की बारिश में मेट्रो शहर पानी पानी हो चुका है. मानसून जाते जाते मेट्रो शहरों की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल रहा है. गुरुग्राम के राजीव चौक में अंडरपास में करीब 10 फीट तक पानी भर गया, जिसके यहां आवाजाही रोकनी पड़ी. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में भी राजीव चौक के पास बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के कुछ हिस्सों आज भी बारिश की संभावना जताई गई है.
यूपी के कई हिस्सों में बारिश की मार
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. शामली में कुदरत की ऐसी मार पड़ी कि गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं. कई जगह सड़कों पर दरिया बहने लगा. शुक्रवार को शामली के कैराना में हर तरफ कमोबेश यही मंजर नजर आया. सड़कों पर 3-4 फीट तक पानी भरने से लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं.
यूपी के अलीगढ़, प्रयागराज में आफत
पश्चिम यूपी के अलीगढ़ पांच दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से अंबेडकर कॉलोनी में पानी भर गया. पानी घर में दाखिल हुआ तो किचन का सामान भी तैरने लगा. ऐसे में लोगों के सामने खाने पीना का संकट खड़ा हो गया. लोगों का कहना है कि पिछले पांच दिन से ये लोग ऐसे ही पानी के बीच जीने को मजबूर हैं. प्रयागराज में भी हालात ठीक नहीं है. भारी बारिश की वजह से प्रय़ागराज के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़क पर लोगों की गाड़ियां पानी में फंस गईं.
एमपी में भी बारिश का दौर
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. लगातार बारिश से नदी नाले पूरी तरह से उफान पर है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के गुना में अचानक आए सैलाब में एक ट्रक डूब गया. कई इलाकों में घरों और सड़कों पर पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई.
पहाड़ों पर भी आसमानी आफत से मुसीबत
मैदानी इलाकों में लोग बारिश की मार झेल रहे हैं तो वहीं पहाड़ों पर भी बारिश कहर बरपा रही है. बारिश की वजह से पहाड़ों पर भारी लैंड स्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. देखते ही देखते पहाड़ दरक रहे हैं और लोगों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं. पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के लिपूलेख मे अचानक पहाड़ भरभराकर गिरा. आसपास लोग मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. इस क्षेत्र में बीआरओ सड़क निर्माण का कर रहा काम. अक्सर ऐसे हादसे यंहा पर होते रहते है.
किन-किन राज्यों में बारिश का अनुमान
पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, शेष पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर. के जिनामनी का कहना है कि 2 दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है. दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Rain) में हल्की बारिश होगी. 26 तारीख के बाद यह कम हो जाएगी. उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी है. पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:
देश में पहली बार समुद्र के नीचे अंडरग्राउंड सुरंग में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, NHSRCL में मंगवाए टेंडर
WhatsApp: व्हॉट्सऐप कॉल करने के लिए भी देने होंगे पैसे, सरकार ने जारी किया मसौदा- ये है पूरा प्लान