IMD Rainfall Alert: देश के कई हिस्सों में आफत की बारिश जारी है. यूपी और उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत कई और राज्य बारिश से बेहाल है. कई इलाकों में लगातार बारिश ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. नैनीताल में सड़क के गुजर रही एक कार पहाड़ से गिरे पत्थर के नीचे आ गई. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ओडिशा (Odisha Rain) और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग क्षेत्रों में 20 सितंबर से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर तक बारिश का अनुमान है.
यूपी में बारिश से लोग बेहाल
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से हाल बेहाल है. आज भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. पिछले 3 दिनों की बारिश ने श्रावस्ती को पानी-पानी कर दिया है. राप्ती नदी खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. श्रावस्ती जनपद में 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है. खेत पानी से भरे हुए हैं तो वहीं, सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. राप्ती नदी के तट पर बसे गाँव पर खतरा मंडराने लगा है.
घाघरा नदी में उफान से कई गांव डूबे
यूपी के सीतापुर में बनबसा शारदा और गिरजा बैराज से करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से घाघरा और शारदा नदियां उफान पर है. कई गांवों में पानी घुस गया है. रेउसा ब्लाक के गौलोक कोंडर क्षेत्र में घाघरा नदी के उफान से दर्जनभर गांवों में पानी भर गया है. गांव के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए हैं. लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. शनिवार की सुबह से बढ़े जलस्तर से लोध पुरवा, पासिन पुरवा, गार्गी पुरवा परमेश्वर पुरवा, जंगल टपरी, निर्मल पुरवा समेत कई गांवों में पानी भर गया है.
बलिया, हमीरपुर में बारिश से लोग बेहाल
बलिया में नहर पर बना पुल टूटने के बाद बिजली के खंभे को लोगों ने आवागमन का जरिया बना दिया है. जान जोखिम में डालकर स्कूली छात्रों और ग्रामीणों का बिजली के खंभे का पुल बनाकर आने जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. उधर, यूपी के हमीरपुर जनपद में बीते तीन दिनों तक हुई झमाझम बारिश से कई गरीबों के कच्चे घर धराशायी हो गए हैं. कच्चे घर गिरने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन 21 बकरियों की मलवे में दबकर मौत हो गई. साथ ही गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है. ऐसे में गरीबों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं
उत्तराखंड के कई हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नैनीताल में सड़क के गुजर रही एक कार पहाड़ से गिरे पत्थर के नीचे आ गई. वहीं, उधमसिंहनगर में इतनी बारिश हुई कि कई इलाकों में पानी भर गया. हालात इस कदर बिगड़े हैं कि घरों में कैद लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. आफत की बारिश से उत्तराखंड में फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. आज भी प्रदेश के पर्वतीय ज़िलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा में फिर शुरू होगा बारिश का दौर
ओडिशा में बारिश का दौर फिर से शुरू होने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण मौसम कार्यालय ने शनिवार को अगले चार दिनों में ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य के ऊपर सुबह चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. मौसम विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, इसके प्रभाव से एक कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार के आसपास तटबंध के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में आकार लेने को तैयार है. मछुआरों को मंगलवार को गहरे समुद्र वाले इलाकों में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.
मछुआरों को खास निर्देश
मछुआरों को 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा की गति के साथ संभावित तूफानी मौसम के कारण अगले दो दिनों तक ओडिशा तट से बाहर निकलने से बचने के लिए भी कहा गया है. मौसम विभाग ने रविवार को कटक, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, गंजम, गजपति, कालाहांडी, केंद्रपाड़ा और कंधमाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को तटीय और दक्षिणी ओडिशा में 65-115 मिलीमीटर की भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में 116-204 मिलीमीटर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.
किन-किन और राज्यों में बारिश
मानसून सिस्टम (Monsoon System) के कमजोर पड़ने और मानसून ट्रफ के भी हिमालय की तरफ खिसकने की वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना कम है. 21 और 22 सितंबर को भी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में आज बारिश (Rainfall) की आशंका है. छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर तक, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 20 और 21 सितंबर को बारिश होगी. मौसम विभाग ने झारखंड में 20 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी 20 सितंबर तक गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के कई प्रदेशों में बारिश की संभावना जताई गई है. असम और मेघालय में 18-19 सितंबर को बारिश होगी. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज गरज के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
हजारीबाग: गिरिडीह से रांची जा रही बस नदी में गिरी, 7 लोगों की मौत; प्रेसिडेंट-पीएम ने जताया दुख