Weather Update Today: देश के कई राज्यों में जहां कड़ी धूप झुलसा रही है. वहीं कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला भी जारी है. मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान की वजह से उमस वाली गर्मी देखी जा रही है. इन हिस्सों में तापमान 40-42 डिग्री के बीच बना हुआ है. अप्रैल महीने में भीषण गर्मी पड़ने से लोग काफी परेशान हैं. हालांकि, भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में मौसम सुहाना बना हुआ है और लगातार हल्की बारिश देखी जा रही है.
दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, तेज हवा चलने के साथ-साथ गरज और बारिश होने के आसार हैं. उत्तर भारत में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, मुजफ्फराबाद और मध्य महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में बिजली गिर सकती है. हालांकि गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों जैसे बिहार और आंध्र प्रदेश में हीटवेव की स्थिति का पूर्वानुमान है.
इन राज्यों में बारिश के साथ कड़केगी बिजली
मौसम विभाग ने 16 अप्रैल को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भी आने वाले 5 दिनों तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे पहले ही मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 15 अप्रैल की रात से 17 अप्रैल की तक से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने के आसार जताए थे. वहीं अब 18 से 19 अप्रैल के बीच भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो 17 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में भी बारिश के साथ-साथ ओले पड़ सकते हैं.
इन हिस्सों में हीटवेव की संभावना
18-19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि देखी जा सकती है. दूसरी तरफ मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में भी तापमान की यही स्थिति रहेगी और बारिश की कोई आशंका नहीं है. अगले दो दिनों तक पश्चिम बंगाल और बिहार में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी है. ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, जम्मू, पंजाब समेत उत्तर भारत में भी तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: 'कर्नाटक में बीजेपी की होगी जीत, सर्वे में मिल रही 130 सीट', CM बोम्मई का चुनाव से पहले दावा