India Weather: पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत जारी- धर्मशाला में बादल फटने से तबाही, नासिक में पानी का कोहराम
देश के कई राज्यों में अब भी मानसून की बारिश जारी है. आईएमडी के मुताबिक सितंबर में भी कई जगहों पर सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. भारी बरसात के चलते कई राज्य बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं.
India Weather Update: देश के कई राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सितंबर महीने में भी देश के ज्यादातार हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के संभावना है.
आईएमडी (IMD) के अनुसार, सिर्फ पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पूर्व एवं उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बरसात का अनुमान है. वहीं 3 सितंबर, शनिवार को भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना बताई है.
आज कहां-कहां बारिश की है संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी बिहार, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में भी आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इनके अलावा उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार के शेष हिस्सों, उत्तराखंड, शेष मध्य प्रदेश, कर्नाटक, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी आज हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रह सकते हैं हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं उमस से आज भी लोगों को राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली में कल यानी 4 सितंबर को बारिश होने के आसार हैं जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी निजात मिलेगी.
यूपी और बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज बारिश की कम संभावना है वहीं आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज गर्मी और उमस भी लोगों को परेशान करेगी. वहीं बिहार की राजधानी पटना में आज झमाझम बरसात होने के आसार हैं. यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश और गुजरात में आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज बादलों की लुकाछिपी रहेगी. छिटपुट बारिश की भी संभावना है. वहीं भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बात करें गुजरात की तो यहां भी आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 26 डग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत जारी
पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत जारी है. धर्मशाला में बादल फटने से तबाही मची हुई है और कच्छ के रेगिस्तान में पाकिस्तान के बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इस बीच यूपी के वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी का जलस्तर तो घट रहा है, लेकिन लोगों को अब भी परेशानी झेल रहे हैं. यहां आवाजाही के लिए अब भी सड़कों पर नाव चलाई जा रही हैं और बाढ़ के पानी से घिरे लोग काफी दिकक्तें उठा रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां भी उफान पर हैं और बिहार के कई इलाकों में इन नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
नासिक में गोदावरी नदी का पानी मचा रहा कोहराम
इधर महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी का पानी कोहराम मचा रहा है. गोदवारी नदी किनारे बने घाट जलमग्न हो गए है. आलम ये है कि यहां भगवान की ऊंची-ऊंची प्रतिमाएं भी लगभग आधी डूब चुकी हैं और भक्तों से गुलजार रहने वाला मंदिर परिसों में पानी भरा हुआ है. दरअसल पिछले तीन दिन से हो रही बारिश और डैम से छोड़े गये पानी की वजह से यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
ये भी पढ़ें
ओवैसी ने फिर साधा PM मोदी पर निशाना, INS Vikrant एयरक्राफ्ट के लिए कह दी ये बड़ी बात
AIMPLB: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का BJP पर आरोप- 'मदरसों को बनाया जा रहा निशाना'