India Weather News: दिसंबर के शुरुआती हफ्ते से ही सर्दी का सितम शुरू हो गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) ने मैदानी इलाकों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के तापमान में भारी गिरावट हुई है. दक्षिण भारत में हुई बारिश (Rain) ने आफत को और बढ़ा दिया है.
दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक तापमान में करीब 5 डिग्री तक कमी आई है. यूपी-बिहार में आज घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरे के साथ सर्दी और बढ़ेगी. इसके चलते लोगों को दिनभर ठंड महसूस होगी.
कोहरे से ढका यूपी-बिहार
यूपी और बिहार में रात से ही घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे का असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. यूपी-बिहार से आने-जाने कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. शीतलहर के चलते स्टेशनों पर यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों में आज सारा दिन बादल छाए रहेंगे.
राजस्थान में कांपने वाली ठंड
राजस्थान में खासकर शेखावाटी इलाके में ठंड ने अपना असर दिखाना तेज कर दिया है. सर्दी ने अभी से लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, श्री गंगानगर में 12 डिग्री, चुरू में 6 डिग्री, जोधपुर में 13 डिग्री, बीकानेर में 9 डिग्री, जैसलमेर में 12 डिग्री, उदयपुर में 9 डिग्री, कोटा में 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
MP-महाराष्ट्र में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है. बारिश और शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आएगी. आने वाले सप्ताह में दिन में ही लोगों को आग का सहारा लेना पड़ेगा.
तेज हवाओं के साथ होगी बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर 2022 के आसपास दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जिसके कारण तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में अगले 4-5 दिनों तक जमकर बारिश होगी.