India Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में हल्की बूंदाबांदी, जानें क्या है मौसम का हाल
India Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज से अगले दो दिन तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली, पंजाब, हिरयाणा में देखने को मिलेगा.
India Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट लेते दिख रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज से अगले दो दिन तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिल्ली, पंजाब, हिरयाणा में देखने को मिलेगा. राज्यों में बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश होते दिख सकती है.
आइये देखते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम
दिल्ली
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वहीं 5 मार्च तक तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. तापमान की अगर बात करें तो आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है.
राजस्थान
राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया है. वहीं तेज हवाएं चलने की वजह से भी ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. इस पूरे सप्ताह मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. वहीं आज राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक दर्ज होगा.
बिहार
बिहार में एक तरफ राजधानी पटना का पारा सामान्य से दो डिग्री चढ़ा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पछुआ हवा का प्रवाह निरंतर बना हुआ है जो सतह से 1.5 किमी ऊपर स्थित होने के साथ 10-12 किमी प्रतिघंटा है. इसके कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है. राज्य के अधिकतर जिलों में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री तक रह सकता है.
पंजाब
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. आज पंजाब में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. 5 और 6 मार्च को भी बादल छाए रहेंगे. इस बीच पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से पंजाब में सर्दी लौट आई है. राज्य के अधिकतरों हिस्सों में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के रहने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है और रुक-रुककर बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है. श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 7 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जम्मू में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज दिन भर बदल छाए रहेंगे साथ ही बारिश के साथ कई इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन बर्फबारी और बारिश के चलते कई न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. आज भी अधिकतर हिस्सों में बारिश होने से मौसम ठंडा बना रहेगा. राज्य के जिलों में अधिकतम तापमान 8 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री रह सकता है.
यह भी पढ़ें.