Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, यूपी-उत्तराखंड में हो सकती है तेज बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Alert: बारिश को लेकर आज (8 अक्टूबर) मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने का अनुमान है.
Weather Update In India: देश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के चलते बारिश (Rain) हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलग-अलग राज्यों के लिए मौसम से जुड़ा अलर्ट भी जारी किया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
8 अक्टूबर के लिए मुंबई में भी येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. आज शहर भर में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी मध्यम तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
उत्तराखंड-हिमाचल में तेज बारिश
वहीं, पूर्वी राजस्थान में लगातार 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. 10 और 11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी गिरावट बारिश के साथ बादलों का गरजना जारी रहेगा. 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को नदियों और पहाड़ी राज्यों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. मिलनाडु (Tamil Nadu), रायलसीमा, कराईकल में भी बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की बात करें तो यहां भी मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को रिमझिम बारिश हुई. आज भी मौसम को देखते हुए बारिश का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: