Rainfall: यूपी में 21 जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित- दिल्ली में साफ रहेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
India Weather: मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और उससे सटे इलाकों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
![Rainfall: यूपी में 21 जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित- दिल्ली में साफ रहेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट India Weather Update IMD Rainfall UP Flood Heavy Rainfall Alert in Maharashtra Karnataka Rain Rainfall: यूपी में 21 जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित- दिल्ली में साफ रहेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/da8fb30823e3653e000c39bc49d942491665890730885282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) की विदाई हो चुकी है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश (Rainfall) का सिलसिला थम चुका है. वहीं, देश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अभी तक जारी हैं. तमिलनाडु और महाराष्ट्र (Rainfall in Maharashtra) के कई इलाकों में बादल के बरसने का दौर जारी है. उधर, उत्तर प्रदेश में बाढ़ (Flood) से मुसीबत अभी तक बनी हुई है. प्रदेश के करीब 21 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं.
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और उससे सटे इलाकों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियसम रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री रहने का अनुमान है. इस अवधि के दौरान धूप खिली रहेगी. हालांकि दिल्ली और उससे सटे इलाके के लोग गुलाबी ठंड का अनुभव कर रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बन रही है, इससे 4-5 दिनों के बाद पहाड़ों पर और बर्फबारी होगी. ऐसे में उत्तर की तरफ से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली में ठंड के अहसास को बढ़ा देगी.
यूपी में कई जिले बाढ़ से बेहाल
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं, प्रदेश के 21 जिलों में सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों के घरों में पानी घुसा है. कई इलाकों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. प्रदेश के गोंडा में नेपाल से छोड़े गए पानी के अटैक से बड़़ी आबादी त्राहिमाम कर रही है. सरयू और घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गांव से लेकर गली, कस्बा और चौक तक सरयू और घाघरा नदी का कब्जा है. जिन सड़कों से होकर पहले गाड़ियां दौड़ती थीं, वहां नाव चल रही हैं. तरबगंज और कर्नलगंज तहसील के लोग नदी के करीब बसने का खामियाजा भुगत रहे हैं. गोंडा जिले के 150 गांव बाढ़ प्रभावित हैं.
सैलाब के खौफ से पलायन
यूपी में गोंडा समेत कई इलाकों में सैलाब के खौफ से लोग पलायन को मजबूर हैं. प्रदेश के गोंडा के अलावा बलिया और अंबेडकर नगर के इलाके भी बाढ़ में डूबे हैं. कच्चे घर और झोपड़ी, जिनमें इंसान रहते थे, अब सब डूब चुका है. पक्के मकानों में रहने वाले लोग छतों पर डेरा डाले हुए हैं. लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई है. प्रशासन का दावा है कि राहत कैंप भी एक्टिव कर दिए गए हैं. टापू बन चुके गांवों में तबाही रोकने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. प्रदेश के आजमगढ़ में घाघरा नदी में उफान होने से सैकड़ों लोग प्रभावित हैं.
झारखंड में मौसम
झारखंड में मौसम का रूख एक बार फिर से बदलने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिनों तक हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक प्रदेश के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में मानसून का मौसम अगले तीन-चार दिनों में खत्म हो जाने की संभावना है.
महाराष्ट्र, तमिलनाडु में बारिश
देश के कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में रविवार (16 अक्टूबर) को भी बारिश के आसार है. मुंबई के लिए 16 तारीख को येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ जिलों में भारी बारिश (Heavy Railfall Alert) की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इन राज्यों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही देश के 7 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ (Clear Weather) रहेगा. यूपी, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. विदा हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इन इलाकों में फिलहाल बारिश (Rainfall) की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Goa News: गोवा में महंगी होगी बीयर! जानिए आखिर क्यों होगा ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)