Heavy Rainfall in India: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) और बाढ़ (Flood) से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. अगस्त में एक बार फिर कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पहाड़ से मैदान तक आफत की बारिश हो रही है. पूरब से लेकर पश्चिम तक आसमान से मुसीबत बरस रही है. गुजरात (Gujarat) के अरावली में बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. एमपी से ओडिशा तक भारी बारिश का कहर जारी है. ओडिशा के कटक में महानदी (Mahanadi) उफान पर है. उफनती महानदी का पानी जैसे जैसे निचले इलाकों में घुस रहा है, तबाही और बर्बादी का मंजर नजर आने लगा.
राजस्थान में आज भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट है. खासकर जोधपर संभाग में बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है. मुंबई में 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मध्य प्रदेश के विदिशा से लेकर सीहोर तक बारिश का कहर देखने को मिला है.
मुसीबत की बारिश
मध्य प्रदेश भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. एमपी के रतलाम में भारी बारिश से पूरा इलाका पानी पानी हो गया है. ताल इलाके में करीब 5 फीट तक बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे पूरा इलाका ही दरिया में तब्दील हो गया. यहां ज्यादातर मकानों के पास पानी जमा है. हर तरफ पानी ही पानी है. गलियों में लोगों के कमर तक पानी भरा है. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
एमपी के विदिशा और सीहोर में बारिश का कहर
मध्य प्रदेश के विदिशा से लेकर सीहोर तक बारिश का कहर देखने को मिला है. विदिशा में सैलाब के बीच महिला को रेस्क्यू किया गया तो वहीं सीहोर में बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. विदिशा में बारिश की वजह मढिया कला गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है. कुदरत के क्रोध के आगे इंसान बेबस और लाचार है. मढिया कला गांव की एक गर्भवती महिला सैलाब में फंस गई. राहत और बचाव टीम के जवानों ने सैलाब के बीच संघर्ष करते हुए महिला को सुरक्षित निकाला. भोपाल में भी बारिश की वजह से लगातार डैम के गेट खोले जा रहे हैं. भोपाल के कलियासोत डैम के 6 गेट कल खोल दिए गए. ऐसे में बारिश के बीच जब ये पानी निचले इलाकों में पहुंचेगा तो तबाही मचा सकता है.
कटक में महानदी उफान पर
ओडिशा के कटक में महानदी उफान पर है. नदी किनारे बने मंदिर पानी में डूब चुके हैं. हीकाकुंड बांध के 40 गेट खोल दिए गए हैं. बाढ़ के हालात के बीच प्रदेश के सीएम नवीन पटनायक ने 10 जिलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. महानदी के किनारे बना भट्टारिका मंदिर पानी में डूब चुका है. हालात को देखते हुए मंदिर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. लगातार हो रही रही बारीश की वजह से कटक में एक पुल भी टूट गया. कटक समेत करीब 10 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. भुवनेश्वर के शहरी इलाकों में भी कई इलाकों में पानी भरने लगा है. ऐसे में अगर बारिश जारी रही तो मुसीबत और बढ़ सकती है.
गुजरात के अरावली क्षेत्र में भारी बारिश से मुसीबत
गुजरात में भी आसमानी आफत देखने को मिल रही है. गुजरात के अरावली में बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार को भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गया. दो से तीन फीट तक पानी जमा होने की वजह से जगह जगह बाइक पानी में डूबी नजर आईं. अरावली में हर तरफ कमोबेश यही हाल देखने को मिला रहा है.
वहीं, नदी में उफान की वजह से लोग सैलाब के बीच घिर गए. करीब 14 लोगों के बाढ़ में फंसे होने की खबर जब प्रशासन को मिली तो फौरन SDRF की टीम को बुलाया गया.
SDRF की टीम सैलाब में घिरे लोगों के लिए देवदूत बनकर पहुंची. मौसम विभाग के मुताबिक अरावली में आज बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश होगी.
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खासकर जोधपर संभाग में बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है. प्रदेश के बांसवाड़ा में माही सागर बांध की उफनती लहरें खौफनाक लग रही हैं. मंगलवार को डैम के 6 गेट खोले गए हैं. डैम का ये पानी जब निचले इलाकों में जाएगा तो कहर बरपा सकता है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर संभाग में 150 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.
बिहार में गंगा और कोसी उफान पर
उधर, बिहार (Bihar) में गंगा (Ganga) और कोसी नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. नदी किनारे तेजी से कटान होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भागलपुर में गंगा और कोसी नदी (Kosi River) पूरे उफान पर है. नदी किनारे तेजी से कटान होने लगा है. मिट्टी लगातार नदी में बहकर जा रही है. कटान की वजह से लोगों के घरों पर संकट मंडराने लगा है. नदी किनारे बने घर कब पानी में समा जाएंगे लोगों को हर पल इसी की चिंता लगी हुई है. भागलपुर के नवगछिया में सुदामा दास नाम से शख्स का मकान कोसी नदी में समा गया. बाढ़ (Flood) से खतरे के बीच लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
गंगा की सफाई के लिए 30,000 करोड़ की मंजूरी, जलशक्ति मंत्री ने दी जानकारी