India Weather: कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक... जानिए कहां कितनी हुई बारिश और क्या है हालात
India Weather Update: देश में मानसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है. पश्चिमी तट के साथ-साथ तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं. दिल्ली के लिए मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है.
India Rainfall Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून (Monsoon in India) ने दस्तक दे दी है. कई प्रदेशों में भारी बारिश हो रही है. कई जगह नदियां उफान पर हैं और बाढ़ (Flood) की वजह से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. वहीं कई राज्यों में तेज बारिश के कारण शहरों में जलजमाव की स्थिति है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. यहां कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच राजधानी दिल्ली में भी मानसून पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई गई है.
देश में मानसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है. पश्चिमी तट के साथ-साथ तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं. गुजरात में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. दिल्ली के लिए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र में कई नदियां उफान पर
महाराष्ट्र के कई जिले में भारी बारिश के चलते कुछ नदियां खतरे के निशान पर पहुंच गई हैं. कुंडलिका नदी चेतावनी के स्तर को पार कर गई है. अंबा, सावित्री, पातालगंगा, उल्हास और गढ़ी नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से थोड़ा नीचे है. इसके अलावा जगबुड़ी और काजली नदियों का पानी चेतावनी स्तर पर बह रहा है. सीएम ने चिपलून के हालात पर पैनी नजर रखने और नागरिकों को बार-बार आगाह करने के भी निर्देश दिए.
NDRF की टीमें तैनात
महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से रायगढ़ जिले से 1535 लोगों के रेस्क्यू किया गया है. रायगढ़ समेत कई जगहों पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति है. लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. प्रदेश के सीएम खुद कोंकण क्षेत्र के सभी जिलों के जिला कलेक्टरों के संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान न हो. भारी बारिश और निचले इलाकों में जलभराव से ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित है.
#WATCH | Maharashtra: As Mumbai records 95.81 mm of rain in the last 12 hours, Sion Circle in Mumbai faces severe waterlogging.
— ANI (@ANI) July 5, 2022
CM Eknath Shinde has directed officials to keep a vigil & keep the NDRF squads ready. pic.twitter.com/l3reZB3Fn7
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. चेन्नई में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु तट और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
पिछले एक सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. शनिवार से रविवार की सुबह तक, कोयंबटूर के चिन्नाकलर में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
असम में बाढ़
असम में भी भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यहां करीब 14 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 180 तक पहुंच गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक कछार जिले में बाढ़ की वजह से एक और शख्स की जान चली गई. बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, करीमगंज, लखीमपुर, दरांग, डिब्रूगढ़, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, मोरीगांव, नगांव, शिवसागर, सोनितपुर, तामुलपुर, नलबाड़ी, समेत कई जिलों में भारी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.
गुजरात में गरज के साथ बारिश
मध्य प्रदेश के मध्य भागों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. गुजरात में कहीं-कहीं आसमानी बिजली की गरज के साथ तेज बारिश हो रही है.
राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश होने की संभावना है. 5 से 9 जुलाई के बीच कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है.
अगले 5 दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में व्यापक वर्षा की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्र में छिटपुट गरज के साथ छिटपुट गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है. कानपुर में बारिश से कई जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गई थी. प्रायद्वीपीय भारत, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. भारी बारिश के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Explained: छह महीने बाद असरदार नहीं रहती कोरोना वैक्सीन, AIIMS की रिसर्च में खुलासा
Mumbai Rain: भारी बारिश के चलते पानी में डूबा मुंबई, बस-ट्रेन सेवाएं प्रभावित, NDRF की टीमें तैनात