India Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है. कई हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश (Heavy Rainfall) हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान मध्य भारत, पश्चिमी तट और उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय मानसून (Monsoon) की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में अगले कुछ दिनों के दौरान गुजरात (Gujrat Weather), कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
अगले 5 दिन के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गरज और आसमानी बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र के किन-किन इलाकों में है रेड अलर्ट?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से बुरा हाल है. जगह जगह जलभराव देने को मिल रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. कोंकण क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में मौसम का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिन जिलों में रेड अलर्ट है वो रायगढ़, सतारा, रत्नागिरी, और
कोल्हापुर है. इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
महाराष्ट्र में कहां है ऑरेंज अलर्ट?
महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. पालघर, ठाणे, नासिक पुणे और सिंधुदुर्ग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पुणे और नासिक के घाट क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश की संभावना है. वहीं पंचगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यहां एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. कई जगह पर रेल और सड़क यातायात प्रभावित है.
गुजरात में भी भारी बारिश
गुजरात में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 6 से 9 जुलाई के बीच गुजरात में तेज बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ में 5 से 8 जुलाई और मध्य महाराष्ट्र के हिस्से में 9 जुलाई को बारिश की संभावनाएं हैं. गुजरात के नवसारी, सूरत,वलसाड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पोरबंदर,
जूनागढ़, गिर, सोमनाथ, भरुच और सूरत में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
इसके अलावा कर्नाटक के तटीय इलाकों में 5 से 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. केरल के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. मध्य प्रदेश में बारिश के आसार को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. तकरीबन 15 जिलों में ठीक-ठाक बारिश के आसार है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 7 और 8 जुलाई तो ओडिशा में 5 से 9 जुलाई के बीच बारिश होने का अनुमान है. तेलंगाना में 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली में 30 जून को मानसून के दस्तक देने के साथ ही बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
राजस्थान के कई जिलों में जलजमाव से मुसीबत
राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में मंगलवार को तेज हवा से साथ हुई जोरदार बारिश (Heavy Rainfall) ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी. उदयपुर में भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न (Water Logging) हो गई. सड़कों पर जगह जगह दो फीट तक पानी जमा हो गया. वहीं तेज हवा की वजह से जगह जगह पेड़ भी गिरे नजर आए. राजस्थान के बांसवाड़ा में भी तेज हवा और बारिश ने तबाही मचाई. कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं साइन बोर्ड गिरे दिखे.
ये भी पढ़ें: