Weather Update In India: भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान एक अंक और गिर गया है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. शीतलहर और न्यूनतम तापमान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
IMD ने आज राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गंभीर शीतलहर की स्थिति का अनुमान लगाया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में और पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. 9 जनवरी को राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में शीतलहर का कहर देखने को मिलेगा.
तापमान में होगा बदलाव
मौसम विभाग कहा कि दो दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी भारत में तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान लगाया गया है.
कोहरे और ठंड की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और त्रिपुरा में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है. अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के दौरान कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरा के जारी रहने की संभावना है. उत्तर भारत इन दिनों प्रचंड ठंड की चपेट में है. कानपुर में जाड़े के चलते 14 और लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:
जोशीमठ संकट पर सियासत! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, आज पूर्व सीएम हरीश रावत दौरे पर पहुंचेंगे