India Weather Forecast: मौसम विभाग ने मंगलवार (6 दिसंबर) को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भाग के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई थी. आज (7 दिसंबर) शाम और कल (8 दिसंबर) की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से दूर दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.


8 से 10 दिसंबर के दौरान उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 9 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-11 डिग्री सेल्सियस के बीच है. देश के उत्तरी भागों में यह लगभग सामान्य बताया गया है.


कहां-कहां होगी बारिश


8 दिसंबर को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ एक जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.


9 दिसंबर को उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और इससे सटे दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की काफी संभावना है और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर आंतरिक तमिलनाडु और आसपास के रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है.


10 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.


मछुआरों को सलाह


7 दिसंबर को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहने का पूर्वानुमान है. 7, 8 और 10 दिसंबर को दक्षिण आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटों से लगे समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है और 09 दिसंबर इसके उच्च श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.


मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को सलाह दी गई है कि 7 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी, 10 दिसंबर तक दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, 9 दिसंबर तक श्रीलंका के तटों के आस-पास और 10 दिसंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट और मन्नार की खाड़ी के साथ वाले समुंद्री इलाकों में अपनी नौकाएं न ले जाएं.


कहां-कहां बर्फबारी


8 से 10 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अलग-अलग जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.


अगले 2 दिनों के दौरान पूर्व और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होने की संभावना है और बाद के 2 दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. आज और कल (7-8 दिसंबर को) महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.


उत्तरी भारत का न्यूनतम तापमान और कोहरे की स्थित


अगले 3-4 दिनों के दौरान देश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. आज (7 दिसंबर) को सुबह हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. 7-8 दिसंबर को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7-8 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 


यह भी पढ़ें- 7th December History: आज ही के दिन जापान ने अमेरिका के पर्ल हार्बर पर किया था अटैक, तो तालिबान ने सरेंडर