दिल्ली में सुहावने मौसम का दौर खत्म! केरल में बारिश जारी, इन राज्यों में चलेगी आंधी, जानें देशभर के मौसम का हाल
India Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश का दौरान थम चुका है और अब तापमान में बढ़ोतरी होते दिखेगी.
India Weather Update: दक्षिण भारत में अप्रैल की शुरुआत से बारिश का मौसम रहने चलते अगले कुछ दिन गर्मी से राहत रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम तीव्रता की छिटपुट बारिश, गरज और बिजली गिरने की उम्मीद है.
वहीं, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी ने इस पूर्वानुमान अवधि के दौरान केरल और तमिलनाडु के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. एडवाइजरी में निवासियों से स्थानीय मौसम की स्थिति के बारे में 'जागरूक' रहने का आग्रह किया गया है खासकर आंधी के लिए. हैदराबाद में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दूसरी ओर, बेंगलुरु, चेन्नई, अमरावती और विशाखापत्तनम में इस दौरान केवल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
दिल्ली में होगी बारिश?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान में तेजी देखने को मिल रही है. अगले एक हफ्ते गर्मी बनी रहते दिखेगी. अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंचते दिखेगा तो वहीं न्यूनतम 19 ड्रिगी तक आ सकता है. आज के तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रह सकता है तो नहीं न्यूनतम 14 डिग्री तक आ सकता है. स्काईमेट की माने तो दिल्ली में बारिश का दौर थम चुका है. अप्रैल में सामान्य बारिश है और आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है. उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली गर्म हवाएं राजधानी में तापमान को बढ़ाते रहेंगी.
केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज और हल्की बारिश होते दिख सकती है. मध्य प्रदेश,ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें.