Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश, इन राज्यों में ओले गिरने की आशंका, जानें उत्तर भारत के मौसम का अपडेट
India Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जतायी है.
![Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश, इन राज्यों में ओले गिरने की आशंका, जानें उत्तर भारत के मौसम का अपडेट India Weather Update Rain in Delhi NCR today chances of hailstorm in these states know how the weather will be Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश, इन राज्यों में ओले गिरने की आशंका, जानें उत्तर भारत के मौसम का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/ec9a1511d929362c1d934736b8f09b011679191351708369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देशभर के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और चक्रवात के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश समेत ओले गिरते दिखे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जतायी है.
दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. तापमान पर नजर डालें तो आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. दिल्ली में कल (21 मार्च) को भी तापमान कुछ इसी प्रकार बना रहेगा साथ ही बारिश भी होने की पूरी संभावना बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश के इन हिस्सों में ओले गिरने की संभावना...
वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से लेकर, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, अंबेडकरनगर, गोड़ा, बांदा, एटा, फतेहपुर, कौशांबी, फतेहपुर समेत उन्नाव, कानपुर को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. कल (21 मार्च) को भी मौसम इसी प्रकार बना रहेगा और 22 मार्च से राज्य के अधिकतर हिस्सों में 24 मार्च तक बादल छाए रहेंगे. तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम 24 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम 17 डिग्री तक पहुंच सकता है.
उत्तराखंड में भी गिरते दिखेंगे ओले...
पूर्वी भारत की बात करें तो पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट में 23 मार्च तक मध्यम बारिश होने की संभावना है और तेज हवाओं के चलने का दौर जारी रहेगा. वहीं, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा में 21 मार्च तक भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के पूरी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है.
यह भी पढ़ें.
Who Is Amritpal Singh: कौन है अमृतपाल सिंह, जिसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस चला रही है ऑपरेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)