Weather Weekly Forecast: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज मानसून (Monsson) दस्तक दे सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज से दिल्ली में बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. वहीं, इसके अलावा, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्कम, केरल और गुजरात में भी बारिश हो सकती है. 


दिल्ली में रविवार को उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासी खूब परेशान होते दिखे. इस दौरान तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार से मौसम में बदलाव होगा और दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल दिखेंगे. साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद मंगलवार से शनिवार तक बीच-बीच में बारिश होगी, जिसे देखते हुए येलो अलट जारी किया गया है. इस महीने के अंत तक दिल्ली में मानसून के दस्तक देने की भी संभावना है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.


आज से दिल्ली समेत उत्तर भारत में मानसून देगा दस्तक


वहीं, उत्तर भारत के राज्यों पर नजर डालें तो लखनऊ (Lucknow) में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता सकता है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश भी होते दिख सकती है. वहीं, कल से अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की संभावना जतायी गई है. 


उत्तर भारत के राज्यों में बारिश


बिहार में बीते कुछ दिनों से कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पटना में भारी बारिश समेत आंधी तूफान के आसार हैं. पटना में न्यूनतापमान 33 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है. उत्तराखंड का हाल देखें तो यहां देहरादून में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिक्तम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है और अगले कई दिनों तक बारिश होते दिख सकती है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है वहीं अगले कई दिनों तक बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं.


यह भी पढ़ें.


Bypolls Results 2022: सात विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए सामने, जानिए कहां से किसकी हुई फतह


Maharashtra Politics: शिंदे के पास नंबर था तो भागे क्यों? नहीं लगेगा राष्ट्रपति शासन, दिल्ली पहुंचे शरद पवार का बड़ा बयान