India Weather Update: देश में पिछले हफ्ते अलग-अलग राज्यों में गर्मियों की पहली बारिश हुई है. चिलचिलाती गर्मी से बारिश ने जहां एक ओर राहत दी तो वहीं तेज बारिश ने फसलों को भी बर्बाद कर दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, देश में इस हफ्ते भी भारी बारिश होने के पूरे आसार बने हुए हैं. 


मोसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया है. सोमवार से बुधवार (20-23 मार्च) तक पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. आईएमडी ने सोमवार को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश (115.5 मिमी-224.5 मिमी) की भविष्यवाणी की है.


इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान- आईएमडी


अरुणाचल प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज भारी बारिश (64.5 मिमी-115.5 मिमी) हो सकती है. आईएमडी ने असम और मेघालय को सोमवार के ऑरेंज अलर्ट (जिसका अर्थ है 'तैयार रहना') पर रखा था. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?


इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए आईएमडी ने मौसम खुशनुमा रहने की बात की है. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार (आज) के लिए आसमान में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन इसी प्रकार मौसम बना रह सकता है.


यह भी पढ़ें.


Khalistan Row: खालिस्तान समर्थकों का सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति