India Weather Updates: दिल्ली-पंजाब-बिहार में धूप से राहत, जम्मू-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल
India Weather Updates: दिल्ली, बिहार, पंजाब में आज जहां तेज हवाएं परेशान करेंगी तो वहीं उत्तराखंड, जम्मू में बारिश कंपकपा देगी.
![India Weather Updates: दिल्ली-पंजाब-बिहार में धूप से राहत, जम्मू-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल India Weather Updates there is no relief from cold in Delhi Punjab Bihar rain alert in Jammu Uttarakhand India Weather Updates: दिल्ली-पंजाब-बिहार में धूप से राहत, जम्मू-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/8592f371c226063dc246e26e4cee1caf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. न्यूनतम तापमान में भले ही बढ़ोतरी दर्ज हुई हो लेकिन तेज हवाएं और बारिश ठंड से राहत नहीं दे पा रही हैं. दिल्ली, बिहार, पंजाब में आज जहां तेज हवाएं परेशान करेंगी तो वहीं उत्तराखंड, जम्मू में बारिश कंपकपा देगी.
आइये जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहने की पूरी उम्मीद बनी हुई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने के अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बारिश दर्ज की जा सकती है.
राजस्थान
राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज से 24 फरवरी तक प्रदेश में बादल के छाए रहने और बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जबकि पश्चिमी राजस्थान में 30 से 40 किलोमीटर की ही रफ्तार से धूल भरी हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा उत्तरी राजस्थान में बारिश हो सकती है.
बिहार
बिहार के अधिकर जिलों में आज भी बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के मुताबिक पटना समेत कई शहरों का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है. राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम कुछ इसी प्रकार बना रहेगा.
पंजाब
पंजाब में मौसम साफ रहने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से प्रदेश में आज बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं, 26 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होते दिखेगी.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में आज से मौसम में बदलाव हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कई दिनों तक तक रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. आज जम्मू के अधिकतर कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 19 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने के अनुमान है. वहीं कश्मीर में अधिकतम तापमान 0 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान -4 डिग्री रहने के अनुमान है.
उत्तराखंड
राज्य के कई हिस्सों में कल से तीन चार दिन बारिश हो सकती है जिस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होते दिखेगी. राज्य के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक के रहने के अनुमान हैं.
यह भी पढ़ें.
यूपी चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर उमा भारती ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
कर्नाटक में मुख्यमंत्री समेत विधायकों और मंत्रियों की बढ़ेगी सैलरी, सदन में विधेयक हुए पारित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)