(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Afghanistan Relations: तालिबान ने हिंदू-सिखों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, भारत ने किया स्वागत
Taliban Administration: विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जेपी सिंह ने पिछले महीने तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से बातचीत की थी.
India Welcomes Taliban Move: भारत ने अफगानिस्तान के हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को उनका भूमि अधिकार बहाल करने के तालिबान शासन के कदम को शुक्रवार (12 अप्रैल) को 'सकारात्मक घटनाक्रम' बताया. तालिबान प्रशासन ने हिंदू और सिख समुदायों के संपत्ति अधिकारों को बहाल करने के लिए कदम उठाया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, 'हमने इस मुद्दे पर खबरें देखी हैं. अगर तालिबान प्रशासन ने अफगान हिंदू और सिख समुदाय के अपने नागरिकों का संपत्ति का अधिकार बहाल करने का फैसला किया है तो हम इसे एक सकारात्मक घटनाक्रम के रूप में देखते हैं.' उन्होंने वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.
अफगान अधिकारियों से मुलाकात के बाद तालिबान ने उठाया ये कदम
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि तालिबान शासन ने काबुल की पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान जब्त की गई निजी भूमि के मालिकों को उनके अधिकार वापस दिलाने के लिए एक आयोग का गठन किया है. भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की काबुल में वरिष्ठ अफगान अधिकारियों से मुलाकात के कुछ हफ्ते बाद तालिबान सरकार का ताजा कदम आया है.
भारत ने तालिबान शासन को नहीं दी है अभी तक मान्यता
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जेपी सिंह ने पिछले महीने तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से बातचीत की थी. वो विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान प्रभाग के प्रमुख हैं. भारत ने अब तक अफगानिस्तान में तालिबान शासन को मान्यता नहीं दी है और काबुल में समावेशी सरकार के गठन पर जोर देता रहा है. इसके साथ ही भारत इस बात पर भी जोर देता रहा है कि अफगान धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए.