नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. जहां कल अमेरिका-ब्राजील जैसे देशों में 34 हजार, 15 हजार नए मामले सामने आए हैं वहीं भारत में 78 हजार संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ने की यही रफ्तार रही तो अगले तीन-चार दिनों में ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन जाएगा.

भारत में कोविड-19 के 78,512 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36 लाख 21 हजार 245 हो गए हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख 62 हजार है.

भारत- ब्राजील में पिछले 10 दिनों में आए संक्रमण मामले

भारत ब्राजील
30 अगस्त 78,512 15,346
29 अगस्त 78,761 34,360
28 अगस्त 76,472 48,112
27 अगस्त 77,266 42,489
26 अगस्त 75,760 47,828
25 अगस्त 67,151 46,959
24 अगस्त 60,975 21,434
23 अगस्त 61,408 23,085
22 अगस्त 69,239 46,210
21 अगस्त 69,878 31,391

मौत के मामले में तीसरे नंबर का देश भारत कोरोना महामारी से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इससे पहले तीसरे नंबर पर मैक्सिको था. कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां एक लाख 87 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 81 हजार हो गई और 27 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है. पिछले 5 लाख ठीक हुए मामले ​सिर्फ 8 दिन में रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि इससे पहले के ठीक हुए मामले क्रमश: 10 और 9 दिन में रिकॉर्ड किए गए थे.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.78% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 8.50 लाख कोरोना मरीजों की मौत, पिछले 24 घंटे में आए 2.20 लाख नए मामले, 4168 ने गंवाई जान Corona: अमेरिका-ब्राजील में घटा संक्रमण, लेकिन भारत में हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर सामने आ रहे नए मामले