India GDP: ‘2026 तक भारत की जीडीपी 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगी’, अरविंद पनगढ़िया ने क्यों किया ये दावा
India GDP Till 2026: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने दावा किया है कि भारत 2026 के अंत तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
India will Be Third Largest Economy Till 2026: भारत 2026 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और इसकी जीडीपी उस साल 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगी. यह दावा किया है नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का. उन्होंने शुक्रवार (15 दिसंबर) को यह बात कही.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा," 2022-23 में जीडीपी 3.4 ट्रिलियन डॉलर है. 2008 में वित्तीय संकट और हाल ही में कोविड-19 के झटके के बावजूद, पिछले दो दशकों में मौजूदा डॉलर में प्रति वर्ष 10.22 फीसदी की वृद्धि हुई. यह 10.22 फीसदी की वृद्धि दर है. 2026-27 के अंत में हम 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाएंगे.
2027 में 5500 अरब डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था
उन्होंने कहा कि आगे चलकर 2027 में अर्थव्यवस्था का आकार 5,500 अरब डॉलर से अधिक होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 18वें सीडी देशमुख स्मृति व्याख्यान में कहा कि यह संभव नहीं है कि जर्मनी या जापान की जीडीपी आने वाले तीन वर्षों में 5,000 अरब डॉलर के स्तर को पार कर जाएगी.
उन्होंने ‘125 पर भारत: खोए हुए गौरव को फिर प्राप्त करना और वैश्विक अर्थव्यवस्था का पुराने सामान्य स्तर पर लौटाना’ शीर्षक वाले अपने व्याख्यान में कहा कि जापान को 2022 के 4,200 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर से 2027 में 5,030 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने के लिए 3.5 प्रतिशत की दर से बढ़ना होगा.
GDP in 2022-23 at $3.4 trillion. Despite the financial crisis in 2008 and Covid-19 shock recently, it grew 10.22% per annum in current dollars in the past two decades. Faster if we exclude the Covid years. At 10.22% growth, you cross $5 trillion at end 2026-27. https://t.co/daSKk4sRwi
— Arvind Panagariya (@APanagariya) December 15, 2023
जर्मनी से भी तेजी से विकसित हो रहा भारत
उन्होंने आगे कहा कि चार प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ जर्मनी की जीडीपी 2023 में 4,400 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2026 में 4,900 अरब अमेरिकी डॉलर और 2027 में 5,100 अरब अमेरिकी डॉलर की होगी. पनगढ़िया ने कहा, ”इन अनुमानों को देखते हुए, भारतीय जीडीपी कितनी जल्दी इन दोनों देशों की जीडीपी को पार कर सकती है?.. यही सवाल है.”
भारत इस समय डॉलर के मूल्य में 10.22 प्रतिशत की वार्षिक औसत दर से बढ़ा है. इस दर पर भारत की जीडीपी 2026 में 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर और 2027 में 5,500 अमेरिकी अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी.
2026 के अंत तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि भारत 2026 के अंत तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. पनगढ़िया ने कहा कि भारत को अपनी आर्थिक इकाइयों को बड़ा बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :ADB India GDP Forecast: आरबीआई के बाद अब एडीबी ने भी बढ़ाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, इतनी रह सकती है वृद्धि दर