मुंबई: देश का विमानन क्षेत्र लगातार तेजी से बढ़ रहा है और अगले सात-आठ साल में करीब 1,000 और विमान खरीदे जाएंगे. नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने मंगलवार को कहा कि देश में 100 और हवाईअड्डे शुरू होंगे और अगले 15 साल में हवाई यात्राओं की संख्या एक अरब हो जाएगी. उन्होंने कहा, ''हम अगले सात-आठ साल में करीब 1,000 और विमानों की खरीद करेंगे.''


उन्होंने कहा कि देश का विमानन बाजार दुनिया के बाजार के लिए इंजन बना हुआ है और विदेशी विमानन कंपनियों की वृद्धि के लिए यहां बेहतर अवसर मौजूद हैं.

चौबे ने कहा कि पिछले चार साल से देश का घरेलू विमानन क्षेत्र सालाना 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. यह दुनिया में सबसे अधिक वृद्धि दर है और यह लगातार बनी हुई है. वह यहां उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित वैश्विक विमानन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

लोकसभा चुनाव: मायावती ने मांगा बर्थडे गिफ्ट, कहा- UP तय करेगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा

सनसनी: पाकिस्तानी 'नागिन' का जहरीला खेल !