Rajnath Singh: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार, 16 अक्टूबर को कहा है कि भारत (India) ने कभी भी किसी देश को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की, लेकिन अगर किसी ने भारत पर बुरी नजर डालने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. एक वर्चुअल इवेंट में राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और देश सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है.


उन्होंने आगे कहा कि भारत एक शांति पसंद देश है जिसने कभी किसी देश को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की है, लेकिन अगर देश में किसी ने शांति और सद्भाव को भंग करने की कोशिश की तो उसे करारा जवाब मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सशस्त्र बलों को स्वदेशी अत्याधुनिक हथियारों से लैस करके सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.


सशस्त्र बल जवान निस्वार्थ भाव से करते हैं सेवा


राजनाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र, धर्म, जाति और भाषा की बाधाओं से ऊपर उठकर सशस्त्र बल के जवान निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं. भारत के ये वीर जवान कई तरह के खतरों से बचाते हैं. ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के आदर्शों के संकल्पों को आगे लेकर आए और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करे.


आत्मनिर्भर भारत पर राजनाथ सिंह


उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान भारत के वीर फंड केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों और अधिकारियों के परिवार वालों का समर्थन करने के लिए प्रमुख फैसलों में से एक था. रक्षा मंत्री ने बताया कि हाल ही में मां भारती के सपूत वेबसाइट शुरू की, ताकि लोग इसके फंड में ज्यादा से ज्यादा योगदान कर सकें. उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में जल्द ही पूर्ण आत्मनिर्मभरता हासिल करने के लिए मेड इन इंडिया शिप और दूसरे उपकरणों को शामिल करना संकल्प को दर्शाता है.


ये भी पढ़ें:


Defense Expo 2022: गुजरात में 18 अक्टूबर को होगी भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता, राजनाथ सिंह करेंगे मेजबानी


Defence News: 'सैनिकों के काम की कीमत नहीं चुकाई जा सकती', मां भारती के सपूत वेबसाइट की लॉन्चिंग पर बोले राजनाथ सिंह