कोरोना से निपटने के लिए अपने दोस्तों के साथ खड़ा भारत, पीएम बोले- हमें मिलकर लड़ना होगा
दुनियाभर में कोरोना संक्रिमित मामलों की संख्या 16 लाख से अधिक जा पहुंची है. वहीं 95 हज़ार 766 लोग इस महामारी से अपनी जान गवां चुके है. ऐसे में दुनियाभर से इस वायरस के इलाज में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को कारगर समाधान माना जा रहा है जिसकी मांग कई देशों से भारत को आ रही है.
![कोरोना से निपटने के लिए अपने दोस्तों के साथ खड़ा भारत, पीएम बोले- हमें मिलकर लड़ना होगा India will help other countries in tackling with Coronavirus: PM Modi कोरोना से निपटने के लिए अपने दोस्तों के साथ खड़ा भारत, पीएम बोले- हमें मिलकर लड़ना होगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/10190139/BeFunky-collage-20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जूझ रहे दुनियाभर के देशों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कोविड-19 के इलाज में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा को कारगर समाधान माना जा रहा है. जिसके बाद तमाम देशों से इस दवा की मांग भारत से की जा रही है. इजराइल और ब्राजील ने भी इस दवा की मांग भारत से की थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल और ब्राजील से कहा कि भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में अपने मित्रों की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और इसे बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री के निर्यात को मंजूरी देने के लिए भारत को धन्यवाद दिया है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो, आपका शुक्रिया, इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत और ब्राजील की साझेदारी पहले से मजबूत हुई है.’’
Thank you, my dear friend @narendramodi, Prime Minister of India, for sending Chloroquine to Israel.
All the citizens of Israel thank you! ???????????????? pic.twitter.com/HdASKYzcK4 — PM of Israel (@IsraeliPM) April 9, 2020
- Nossos agradecimentos ao primeiro-ministro da Índia @narendramodi, que, após nossa conversa por telefone, liberou o envio ao Brasil de um carregamento de insumos para produção de hidroxicloroquina. pic.twitter.com/CU6R3u3QXF
— Jair M. Bolsonaro (@jairbolsonaro) April 9, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत इस वैश्विक महामारी के खिलाफ मानवता के संघर्ष में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. बोलसोनारो ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री भिजवाने को अनुमति देने के लिए मोदी का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया था जिसके जवाब में मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमें इस वैश्विक महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा, भारत अपने मित्रों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इजराइल के लोगों के कल्याण और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’
इससे पहले, नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘इजराइल को क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी. इजराइल के सभी नागरिक आपका धन्यवाद अदा करते हैं.’’
ये भी पढ़े.
महाराष्ट्र: 14 दिन सरकारी क्वॉरन्टीन में रहेगा वधावन परिवार, सीबीआई तय करेगी कब होगी गिरफ्तारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)