भारतीय सेना रूस में होने वाली मल्टी-नेशन एक्सरसाइज में लेगी हिस्सा, चीन और पाकिस्तान की सेना भी होगी शामिल
रूस में होने जा रही मल्टीनेशन एक्सरसाइज, जैपेड में भारतीय सेना शुक्रवार से हिस्सा लेने जा रही है. एक दर्जन से भी ज्यादा देशों की सेनाएं इस युद्धभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.
भारतीय सेना शुक्रवार से रूस में होने जा रही मल्टीनेशन एक्सरसाइज, जैपेड में हिस्सा लेने जा रही है (3-16 सितंबर). चीन और पाकिस्तान के साथ-साथ एक दर्जन से भी ज्यादा देशों की सेनाएं इस युद्धभ्यास में हिस्सा लेने जा रही हैं.
भारतीय सेना की नागा बटालियन रूस नेजहेनी में होने जा रही इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेगी. नागा बटालियन की 200 सैनिकों की एक टुकड़ी युद्धभ्यास में हिस्सा ले रही है. इस युद्धभ्यास में हिस्सा लेने के लिए नागा बटालियन को कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है. रूस की चार बड़ी एक्सरसाइज में से एक, जैपेड में नागा बटालियन सभी मिलिट्री-ड्रिल्स में हिस्सा लेगी. इन ड्रिल्स में मैकेनाइज्ड ऑपरेशन्स, एयरबोर्न एंड हेलीबोर्न, काउंटर टेरेरिज्म और कॉम्बेट-कंडिशनिंग एंड फायरिंग शामिल है. आपको बताते चलें कि नागा बटालियन, भारतीय सेना की सबसे नई रेजीमेंट है.
य़ूरेशिया और दक्षिण-एशिया की सेनाएं भी युद्धभ्यास में हिस्सा ले रही
भारतीय सेना द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, जैपेड-2021 रूस की सेना की थियटेर-लेवल एक्सरसाइज है जिसमें आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन्स का अभ्यास किया जाएगा. य़ूरेशिया और दक्षिण-एशिया की एक दर्जन से भी ज्यादा देशों की सेनाएं इस युद्धभ्यास में हिस्सा ले रही हैं. इनमें रूस और भारत के अलावा बेलारूस, कजाकिस्तान, श्रीलंका और म्यांमार जैसे देशों की सेनाएं शामिल हैं. चीन और पाकिस्तान के ऑब्रजर्वर इस युद्धभ्यास में हिस्सा लेंगे.
इसी महीने रूस में ही होने जा रही एससीओ मिलिट्री एक्सरसाइज में चीन और पाकिस्तान की सेनाएं भी हिस्सा लेने जा रही हैं. गौरतलब है कि रूस हर साल चार थियेटर-लेबल की एक्सरसाइज करता है. इन एक्सरसाइज में रूस मित्र-देशों की सेनाओं को भी आमंत्रित करता आया है. इसके अलाला शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) देशों की सेनाओं का युद्धभ्यास भी रूस में होता आया है, जिसमें भारतीय सेना भी हिस्सा लेती है.
यह भी पढ़ें.