Pak Marines Firing: गुजरात तट के पास अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर शनिवार शाम को पाकिस्तान मरीन की ओर से की गई गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया. फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने उठाने वाला है.


पाकिस्तान के सामने भारत उठाएगा मुद्दा


सूत्रों के अनुसार पता चला है कि गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा के तट पर हुए हमले पर भारत ने पाकिस्तान को घेरने का मन बना लिया है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी मरीन की फायरिंग में एक मछुआरे की मौत के मुद्दे को भारत, पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक रूप से उठाएगा.


पाक मरीन की गोलीबारी में गई भारतीय मछुआरे की जान


द्वारका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील जोशी ने बताया कि 'पाकिस्तान मरीन की ओर की गई गोलीबारी में महाराष्ट्र के ठाणे का एक मछुआरा मारा गया है. वह जिस नाव पर सवार होकर मछली पकड़ने गया था उसका नाम 'जलपरी' बताया जा रहा है. यह नाव 25 अक्टूबर को ओखा से रवाना हुई थी. फायरिंग में जिस मछुवारे की मौत हुई है उसका नाम श्रीधर है.'


पुलिस ने दर्ज की FIR


सुनील जोशी के अनुसार पोरबंदर नवी बंदर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है, क्योंकी अरब सागर में 12 समुद्री मील से आगे होने वाली घटनाओं पर पोरबंदर नवी बंदर पुलिस के पास अरब सागर में 12 समुद्री मील से आगे होने वाली घटनाओं पर गुजरात का अधिकार क्षेत्र है.


मामले की जांच जारी


मामले  में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का कहना है कि 'पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और चालक दल के साथ संयुक्त रूप से इंटरव्यू लिया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले की डिटेल शेयर की जाएगी.'


इसे भी पढ़ेंः
Pakistan News: पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों को इमरान खान की सरकार का फरमान, खबर से पहले दिखाया जाए 'Pak का मैप'


कोरोना काल में लोगों की मदद करेगी New Zealand सरकार, लाखों परिवारों की आय बढ़ाने का एलान