नई दिल्ली: एलएसी पर सीमा विवाद और रोजाना नई-नई चालें चल रहे चीन को भारत ने अब बड़ा झटका दिया है. भारत को आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (CSW) के सदस्य के रूप में चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने आज सुबह ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.


टीएस तिरुमूर्ति ने क्या ट्वीट किया है?


टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’प्रतिष्ठित ECOSOC निकाय में भारत ने सीट जीती है. भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (सीएसडब्ल्यू) का सदस्य चुना गया है. यह हमारे सभी प्रयासों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण समर्थन है. हम सदस्य देशों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं.’’





आधे वोट भी नहीं जुटा पाया चीन


गौरतलब है कि कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के चुनाव में भारत के अलावा अफगानिस्तान और चीन ने भी भाग लिया था. इस चुनाव में भारत और अफगानिस्तान के पक्ष में 54 सदस्यों ने वोट किया. वहीं, चीन आधे वोट भी नहीं जुटा पाया और भारत चुनाव जीतकर ECOSOC का सदस्य बन गया.


यह भी पढ़ें-


एक और बड़ा खुलासा: भारत की अर्थव्यवस्था पर चीन की नजर, स्टार्टअप्स और पेमेंट-डिलीवरी एप्स की कर रहा है जासूसी


प्याज के निर्यात पर सरकार ने लगाया बैन, बढ़ती कीमतों के बीच लिया गया है फैसला