नई दिल्ली: मलेशिया में 46 साल के एक भारतीय का अपहरण कर लिया गया है जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां के भारतीय मिशन को मामले की एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है ताकि उसे छुड़ाया जा सके.

विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम इस अपहरण को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त से हर दिन मुझे जानकारी देते रहने को कहा है.’’ पिछले 20 से अधिक दिनों से लापता केशपाल सिंह के परिवार ने सुषमा से हस्तक्षेप करने की मांग की थी जिसके बाद विदेश मंत्री की यह प्रतिक्रिया आई.


केशपाल के बेटे योगेंद्र ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज जी कृपया मदद कीजिए, किसी ने उनका अपहरण कर लिया. उसने कल पैसे मांगे, मलेशिया की पुलिस मदद नहीं कर रही.’’ केशपाल पिछले पांच सालों से मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में काम कर रहे थे.