एयरफोर्स ने फिर दिखाई जांबाजी, शॉर्ट नोटिस पर डॉक्टरों को किया एयरलिफ्ट, बचाई पूर्व सैनिक की जान
IAF Short Notice Mission: भारतीय वायुसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लीवर ट्रांसप्लांट के लिए शॉर्ट नोटिस पर आईएएफ के डोर्नियर एयरक्राफ्ट को एक्टिव किया गया था.
Indian Airforce Mission: भारतीय सेना की जांबाजी के कई किस्से सामने आ चुके हैं. सेना हमेशा ही देश और देशवासियों की मदद करने में भी हमेशा आगे रहती है. ऐसे में भारतीय वायुसेना की तत्परता और क्षमता एक बार फिर सामने आई है. एयरफोर्स ने बेहद ही कम समय में मिले नोटिस पर अपना डोर्नियर विमान मदद के लिए भेज दिया.
दरअसल शुक्रवार (23 फरवरी) को नई दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की एक टीम को एयरलिफ्ट किया. ये टीम पूर्व सैनिक की जान बचाने के लिए पुणे से ट्रांसप्लांट के लिए लीवर दिल्ली लेकर आई. वायुसेना का ये मिशन इसलिए भी खास था क्योंकि इसे शॉर्ट नोटिस पर अंजाम दिया गया. इस बात की जानकारी एयरफोर्स ने रविवार (25 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ फोटो शेयर करके दी.
क्या कहा एयरफोर्स ने?
वायुसेना ने बताया, “23 फरवरी 2024 की रात के दौरान पुणे से दिल्ली तक लीवर लाने के लिए आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के डॉक्टरों की एक टीम को एयरलिफ्ट करने के लिए शॉर्ट नोटिस पर एक आईएएफ के डोर्नियर एयरक्राफ्ट को सक्रिय किया गया. बाद में ट्रांसप्लांट सर्जरी ने एक पूर्व सैनिक की जान बचाने में मदद की.”
An IAF Dornier aircraft was activated at short notice to airlift a team of doctors of Army Hospital (R&R), to retrieve a liver from Pune to Delhi during the night on 23 Feb 24.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 25, 2024
The subsequent transplant surgery helped save the life of a #Veteran.#HarKaamDeshKeNaam #SavingLives pic.twitter.com/RoDkqsrSOt
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर सराहना
वायुसेना के इस मिशन के लिए उसे सोशल मीडिया पर सलाम किया जा रहा है. सशस्त्र बलों के लिए दिल्ली कैंट इलाके में स्थित आर्मी हॉस्पिटल एक प्रमुख मेडिकल केयर सेंटर है. यहां सेना से जुड़े कर्मियों और उनके परिवार के लोगों का इलाज किया जाता है. इससे पहले पिछले साल जुलाई में एयरफोर्स ने इसी तरह के एक मिशन को अंजाम दिया था जिसमें नागपुर से पुणे तक दिल ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल में इलाज के लिए रच दी इतनी बड़ी साजिश! 5 ID बनाकर बन बैठा विंग कमांडर, ऐसे खुला राज