Indian Airforce Mission: भारतीय सेना की जांबाजी के कई किस्से सामने आ चुके हैं. सेना हमेशा ही देश और देशवासियों की मदद करने में भी हमेशा आगे रहती है. ऐसे में भारतीय वायुसेना की तत्परता और क्षमता एक बार फिर सामने आई है. एयरफोर्स ने बेहद ही कम समय में मिले नोटिस पर अपना डोर्नियर विमान मदद के लिए भेज दिया.


दरअसल शुक्रवार (23 फरवरी) को नई दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की एक टीम को एयरलिफ्ट किया. ये टीम पूर्व सैनिक की जान बचाने के लिए पुणे से ट्रांसप्लांट के लिए लीवर दिल्ली लेकर आई. वायुसेना का ये मिशन इसलिए भी खास था क्योंकि इसे शॉर्ट नोटिस पर अंजाम दिया गया. इस बात की जानकारी एयरफोर्स ने रविवार (25 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ फोटो शेयर करके दी.


क्या कहा एयरफोर्स ने?


वायुसेना ने बताया, “23 फरवरी 2024 की रात के दौरान पुणे से दिल्ली तक लीवर लाने के लिए आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के डॉक्टरों की एक टीम को एयरलिफ्ट करने के लिए शॉर्ट नोटिस पर एक आईएएफ के डोर्नियर एयरक्राफ्ट को सक्रिय किया गया. बाद में ट्रांसप्लांट सर्जरी ने एक पूर्व सैनिक की जान बचाने में मदद की.”






सोशल मीडिया पर हो रही जमकर सराहना


वायुसेना के इस मिशन के लिए उसे सोशल मीडिया पर सलाम किया जा रहा है. सशस्त्र बलों के लिए दिल्ली कैंट इलाके में स्थित आर्मी हॉस्पिटल एक प्रमुख मेडिकल केयर सेंटर है. यहां सेना से जुड़े कर्मियों और उनके परिवार के लोगों का इलाज किया जाता है. इससे पहले पिछले साल जुलाई में एयरफोर्स ने इसी तरह के एक मिशन को अंजाम दिया था जिसमें नागपुर से पुणे तक दिल ले जाया गया था.  


ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल में इलाज के लिए रच दी इतनी बड़ी साजिश! 5 ID बनाकर बन बैठा विंग कमांडर, ऐसे खुला राज