Indian Air Force Air Lift: भारतीय वायु सेना (IAF) ने गुरुवार (9 मार्च) को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे कुल 438 यात्रियों को एयरलिफ्ट (Airlift) किया. जानकारी के अनुसार 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण ज्यादातर लोग फंस गए थे. लिहाजा इन यात्रियों को भारतीय वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर यात्रियों को जम्मू से कारगिल और श्रीनगर से लेह ले जाया गया.


श्रीनगर से लेह तक भारतीय वायुसेना के आईएल-76 विमान से 260 यात्रियों को लाया गया, जबकि एएन-32 में 165 यात्रियों को जम्मू से कारगिल पहुंचाया गया. इस रूट में फंसे उन सभी यात्रियों को एयरलिफ्ट कर के सुरक्षित निकालने में उस फ्लाइट को चार चक्कर लगाने पड़े. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 13 यात्रियों को विमान से कारगिल से जम्मू भेजा गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले फरवरी में, एक गर्भवती महिला को सेना और भारतीय वायु सेना द्वारा एयरलिफ्ट किया गया था, क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण ज्यादातर सड़कें और राजमार्ग बंद हो गए थे. उस गर्भवती महिला को पटनीटॉप के पास किश्तवाड़ के एक छोटे से गांव से एयरलिफ्ट किया गया और इलाके के जिला अस्पताल ले जाया गया.


भारतीय वायुसेना कर रही जम्मू-कश्मीर में लोगों की मदद 
भारतीय वायुसेना (Indian Air force) लगातार जम्मू-कश्मीर में लोगों की मदद कर रही है. बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद हो जाते हैं, इसके साथ ही साथ बिजली और पानी की भी बड़ी समस्या पैदा हो रही हैं. ऐसे में वायुसेना लोगों को राहत का सामान देने के साथ-साथ  उन लोगों को सुरक्षित स्थानों तक भी पहुंचा रही है.


पिछले महीने भी हुआ था एयरलिफ्ट
भारतीय वायुसेना ने फरवरी में भी आईएल-76 विमान से लद्दाख के 388 नागरिकों को जम्मू से लेह तक एयरलिफ्ट किया था ऑपरेशन सद्भावना के तहत वायुसेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों को सहायता कर रही है.


ये भी पढ़ें: Congress on Vice President : 'राज्यसभा के सभापति अंपायर और रेफरी होते हैं, चीयर लीडर नहीं' उपराष्ट्रपति के बयान पर हमलावर कांग्रेस