नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना बढ़ी ताकत और नए जोश के साथ 8 अक्टूबर को अपना 87वां जन्मदिन मना रही है. राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एअरबेस पर होने वाली एअरफोर्स डे परेड में जहां अपाचे और चिनूक जैसे नए हैलिकॉप्टर नजर आएंगे. वहीं भारत से हजारों मील दूर फ्रांस के बोहदो में रक्षा मंत्री भारतीय वायुसेना के लिए नए राफेल लड़ाकू विमान भी हासिल करेंगे. वायुसेना के नए प्रमुख एअरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी पहली बार वायुसेनाध्यक्ष के तौर पर परेड की सलामी लेंगे.
गाजियाबाद के हिंडन एअरफोर्स बेस पर सुबह 8 बजे वायुसेना ध्वज लिए आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम के करतबों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं जब आसमान में वायु योद्धा कलाबाजियां दिखा रहे होंगे तो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के आने का सिलसिला भी शुरु हो जाएगा.
हैलिकॉप्टरों की उड़ान के साथ परेड की शुरुआत
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया के पहुंचने के बाद निशान टोली के कदमताल और आसमान में हैलिकॉप्टरों की उड़ान के साथ परेड की शुरुआत होगी. वायुसेना के परेड दस्तों में इस बार महिला ब्रिगेड भी शामिल होगी. साथ ही कार्यक्रम में परेड का साथ ही वायुसैनिकों को उनकी बहादुरी के लिए तमगे भी दिए जाएंगे.
बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाली मिराज-2000 फाइटर जेट की स्कॉवड्रन को इस बार वायुसेना दिवस पर यूनिट-साइटेशन से सम्मानित किया जाएगा. वहीं विंग कमांडर अभिनंदन की 51 स्कॉवड्रन और भटिंडा स्थित सिग्नल यूनिट को भी बालाकोट एयर स्ट्राइक और उसके अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना के मंसूबों को नाकाम करने के ऑपरेशन के लिए तमगों से नवाजा जाएगा.
पहली बार वायुसेना दिवस का हिस्सा बनेंगे अपाचे और चिनूक
भारतीय वायुसेना में शामिल हुए अपाचे लड़ाकू हैलिकाप्टर और चिनूक हेवीलिफ्ट हैलिकॉप्टर पहली बार वायुसेना दिवस का हिस्सा बनेंगे. वायुसेना दिवस 2019 में 54 विमान शामिल होंगे जिसमें 19 युद्धक, 7 परिवहन और 20 हैलिकॉप्टर शामिल हैं. वायु सेना के युद्धक विमानों की रोमांचक उड़ानों के साथ ही और सारंग हेलीकॉप्टर टीम भी अपने करतब दिखाएगी.
फ्रांस में हासिल होगी पहले राफेल लड़ाकू विमान की चाबी
वायुसेना दिवस पर भारत के साथ ही इस बार एक खास समारोह फ्रांस में भी आयोजित किया जाएगा जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना के लिए पहला राफेल लड़ाकू विमान हासिल करेंगे.
दशहरे के दिन बाकायदा शस्त्र पूजा की परंपरा का निभाते हुए रक्षा मंत्री राफेल पर भारत का तिलक लगाएंगे बल्कि इस नए लड़ाकू विमान में उड़ान भी भरेंगे. साल 2015 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद सौदे की पहली किस्त के तहत यह विमान भारत को सौंपा जाएगा. हालांकि, पहली स्क्वाड्रन के लिए राफेल के भारत आने में छह महीने से अधीक का इंतजार और करना होगा.
दिखेगा नए और पुराने का मेल
वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना जहां अपने नई ताकत की नुमाइश करेगी वहीं पुरानी परंपरा की झलक भी आसमान में दिखाई देगी. एअर फोर्स डे के फ्लाय पास्ट में डोकोटा और टाइगर मॉथ जैसे पुराने विमान भी उड़ान भरते नजर आएंगे.
कड़े किए गए सुरक्षा इंतजाम
इस बीच 87वें वायुसेना दिवस के मद्देनजर हिंडन एयरबेस के आसपास स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. हाल ही में खुफिया एजेंसियों से आतंकी हमले की आशंकाओं को लेकर मिले इनपुट के चलते वायुसेना के अलाव पुलिस के कमांडो भी बड़े पैमाने पर इलाके में तैनात किए गए हैं. एयरबेस के आसपास की ऊंची इमारतों की छत पर पुलिस तैनात कर दी गई.
वायुसेना दिवस पर सिविल उड़ानों के लिए भी सौगात
वायुसेना दिवस यानी 8 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों को गाजियाबाद के हिंडन में हवाई अड्डे की सुविधा का सिलिसला भी शुरु हो सकेगा. हिंडन में तैयार नए हवाई अड्डे से 11 अक्टूबर को शुरु होने वाली पहली उड़ान सेवा के लिए मंगलवार को टिकट बुकिंग शुरु हो जाएगी.
हिंडन से पहली उड़ान पिथौरागढ़ के लिए होगी. बाद में उड़ान सेवाओं का विस्तार अन्य राज्यों के लिए भी होगा. नई उड़ानों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को दूसरा हवाई अड्डा हासिल हो सकेगा जिसकी काफी कमी महसूस की जाती आ रही थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऐसे मनाएंगे दशहरा- शस्त्र पूजा के बाद राफेल लड़ाकू विमान में भरेंगे उड़ान
SPG नियम में बदलाव,अब विदेश दौरे में भी साथ होंगे, Congress बोली- सरकार जासूसी कराना चाहती है