Air Force Exercise: भारतीय वायुसेना शनिवार (6 अप्रैल) को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर रिहर्सल कर रही है. इस दौरान वायुसेना के कुछ सबसे दमदार लड़ाकू विमान अपनी क्षमताओं से दुनिया को वाकिफ करवाएंगे. शनिवार की एक्सप्रेस-वे पर विहानों की रिहर्सल होने वाली है, जबकि मुख्य युद्धाभ्यास रविवार (7 अप्रैल) दोपहर को होने वाला है. युद्धाभ्यास को देखते हुए एंटी मिसाइल और ड्रोन सिस्टम को तैनात किया गया है.


वायुसेना खतरनाक ऑपरेशन के लिए अपनी क्षमताओं और तैयारियों का जायजा लेने के लिए ये रिहर्सल कर रही है. भारतीय वायुसेना ने 302 किमी लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के 3.5 किमी की दूरी पर आईएल-76 विमान में स्थित एयरबोर्न चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली और एंटी-मिसाइल प्रणाली तैनात की है. एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी पर शनिवार और रविवार को लड़ाकू एवं मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर पर उड़ान भरेंगे और टचडाउन करेंगे.


सुखोई-30 विमान का वीडियो आया सामने


वहीं, वायुसेना ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पास स्पेशल लैंडिंग एक्सरसाइज की शुरुआत भी कर दी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई विमान को टचडाउन करते हुए देखा जा सकता है. विमान को हवा में काफी दूर तक उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं. वायुसेना ने 2017 में भी इसी तरह का एक युद्धाभ्यास किया था, जिसमें कुल मिलाकर 16 विमानों ने हिस्सा लिया था. 






एक्सरसाइज में कौन से लड़ाकू विमान शामिल?


7 अप्रैल को होने वाले युद्धाभ्यास से पहले जगुआर, सुखोई, मिराज-17, कैरियर एयरक्राफ्ट, हरक्यूलिस-सी जैसे विमान उड़ान भरने वाले हैं. युद्ध तैयारियों का टेस्ट करने के लिए हो रही एक्सरसाइज में ग्लोबमास्टर सी-17 एयरक्राफ्ट कैरियर, तेजस लड़ाकू विमान, चिनूक, अपाचे और प्रचंड हेलीकॉप्टर सहित वायुसेना के कुछ सबसे खतरनाक विमान हिस्सा लेने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि इनमें से कुछ विमानों को हवाई करतब करते हुए भी देखा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Gagan Shakti War Drill: पाकिस्तान से लगे बॉर्डर पर तेजस, राफेल और सुखोई ने बरसाए बम, उड़ी दुश्मनों की नींद