वायुसेना को मिलना शुरू हुआ स्पाइस 2000 बम, बालाकोट एयर स्ट्राइक में किया गया था इसका इस्तेमाल
भारतीय वायुसेना ने स्पाइस बम का इस्तेमाल पाकिस्तान के बालकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में किया था. एयर स्ट्राइक में जैश के कई आतंकवादी मारे गए थे.
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) को नई ताकत मिली है. पिछले दिनों इजरायल से वायुसेना को 'स्पाइस-2000' बम की पहली खेप मिली. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईएएफ के शीर्ष सूत्रों ने कहा, ''इजरायल की कंपनी ने भारत को स्पाइस-2000 बमों की डिलीवरी शुरू कर दी है. हाल ही में इन बमों का जखीरा आईएएफ को मिला है. ''
बम मिराज-2000 फाइटर एयर क्राफ्ट के घरेलू बेस ग्वालियर को मिला. इसकी बड़ी वजह है कि मिराज-2000 स्पाइस-2000 बमों को फायर करने में सक्षम है. भारत ने इजरायल के साथ बमों को हासिल करने के लिए इसी साल जून में करीब 250 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इस समझौते के तहत भारत को 100 स्पाइस बम मिलेंगे.
बता दें कि इसी साल फरवरी में बालाकोट एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने स्पाइस 2000 बमों का इस्तेमाल किया था और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था. स्पाइस-2000 बम किसी इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.
एक टन वजनी स्पाइस बम अपने लक्ष्य पर बेहद सटीक मार करने वाले स्मार्ट बम है जो लक्ष्य से 60 किलोमीटर दूर से भी छोड़ा जा सकता है. एक बार विमान से दागे जाने के बाद स्पाइस बम खुद ग्लाइड करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचता है और उसे तबाह कर देता है.