नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना को अपना पहला अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिल गया है. अमेरिका शहर एरिजोना में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के अधिकारकियों ने इसे वायुसेना में शामिल किया. इस हेलीकॉप्टर का निर्माण बोइंग ने किया है. बता दें कि भारत ने साल 2015 में 22 अपाचे हेलीकॉप्टर की डील अमेरिकी सरकार से की है.
अपाचे हेलीकॉप्टर दुश्मनों पर सटीक निशाने के साथ हमला करने में भी समर्थ है. इसकी मदद से ग्राउंड पर क्या हो रहा है इसकी फोटोग्राफी भी की जा सकती है.
अब इस एएच-64 ई (आई) हेलीकॉप्टर को समुद्री मार्ग के जरिए जुलाई के महीने में भारत लाया जाएगा. इस हेलीकॉप्टर को चलाने और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भारतीय वायुसेना के कुछ चुने हुए अधिकारियों को यूएस आर्मी बेस में ट्रेनिंग दी गई है.
इस हेलीकॉप्टर के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से इसकी शक्ति बढ़ेगी और आधुनिक हेलीकॉप्टर से यह लैस होगी. इस हेलीकॉप्टर की सबसे खास बात ये है कि पहाड़ी इलाकों में यह फौलादी इरादे के साथ आसमान में चक्कर लगाएगी. इसे भारतीय वायुसेना की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है.
राहुल बोले- 84 दंगों ने दी बहुत पीड़ा, माफी मांगे पित्रोदा, मेरी मां और मनमोहन ने भी मांगी थी माफीBJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी
सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी