Helicopter Crash Landed: भारतीय वायुसेना (IAF) के एमआई-17 हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे पूर्वी अरूणाचल प्रदेश में आपात स्थिति में उतारा गया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. सूत्रों ने कहा कि उनमें से पांचों सुरक्षित हैं और वे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. राज्य के लोहित सेक्टर में आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर रखरखाव (मेंटीनेंस) उड़ान पर था. सूत्रों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.


एमआई-17 हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग का वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर को पायलट हेलीपैड पर लैंड कराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हेलीकॉप्टर कुछ ही दूर पर गिर जाता है.






जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पटनीटॉप के नजदीक शिव गढ़ धर इलाके की पहाड़ियों पर सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सितंबर में दो पायलट की मौत हो गई थी. उससे पहले पठानकोट के नजदीक रणजीत सागर बांध के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी.


India-China Talks: क्या अब खुलेगा तनाव का ताला? LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार मिले भारत-चीन