नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुहतोड़ के जवाब दिया है. भारत के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 3.30 बजे 1000 किलो विस्फोटक pok के आतंकी ठिकानों पर गिराया गया है. इस कार्रवाई के बाद सीमा के दोनों पर तनाव बढ़ गया है और अब वायुसेना का अलर्ट पर रखा गया है.


इस कार्रवाई में भारत ने अपने लड़ाकू विमान मिराज-2000 का इस्तेमाल किया. बता दें कि मिराज-2000 विमान वह शक्तिशाली लड़ाकू विमान है जो युद्ध के क्षेत्र में पलक झपकते ही दुश्मन देश की तस्वीर ही बदल सकती है.


मिराज2000 फाइटर प्लेन क्या है


डसॉल्ट मीराज 2000 एक फ्रांसिसी लडाकू विमान है. इस विमान को वज्र नाम दिया गया. यह वायु सेना का प्राइमरी फाइटर प्लेन है. यह विमान दुश्मन के इलाके में लेजर गाइडेड बम से भी हमला करने में सक्षम है. इस समय भारतीय सेना के पास 51 मिराज विमान हैं. यह एक फ्रांसिसी लडाकू विमान है.


यह विमान 1985 में भारतीय वायू सेना का हिस्सा बने थे. मिराज वही लड़ाकू विमान है जिसने करगिल जंग के दौरान पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाए थे.