दिल्ली पहुंचे वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन, थोड़ी देर में होगा मेडिकल
विंग कमांडर अभिनंदन रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे और उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे.
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद देर रात दिल्ली पहुंचे. लोगों के एक समूह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया. उन्हें शुक्रवार शाम को अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया था.
अभिनंदन को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे.
विंग कमांडर अभिनंदन रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे और उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे. वे गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे. गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया. वर्धमान को आज ‘डीब्रिफिंग’ से गुजरना होगा जिसमें सेना और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी शारीरिक जांच भी शामिल है.
देरी की वजह पायलट अभिनंदन को वाघा सीमा पर भारत को सौंपे जाने में देरी इसलिए हुई क्योंकि उनसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने कैमरे पर बयान दर्ज करने को कहा. इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें दबाव में कैमरे के सामने बयान देने को कहा गया या नहीं. इस वीडियो में कई कट हैं जो संकेत देते हैं कि इसे परोक्ष रूप से पाकिस्तानी रुख के अनुरूप करने के लिए इसमें बहुत काट-छांट की गई.
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के अंतिम कुछ घंटे संशय भरे रहे . पहले यह खबर आ रही थी कि उन्हें दोपहर बाद रिहा किया जायेगा लेकिन दिन ढलने और रात आने के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता गया. रात ढलने के साथ लोग सांसें थामकर पायलट अभिनंदन की एक झलक का इंतजार करते रहे.
देशभर में अलग अलग स्थानों पर देशभक्ति का रंग सहज ही देखा जा सकता था. अहमदाबाद में गरबा के दृश्य देखे गए तो बेंगलूरू में लोग नृत्य करते मिले. पुरी में बालू की कलाकृतियां तैयार की जा रही थी, वहीं अलग अलग स्थानों पर यज्ञ भी आयोजित किये गए .
इंतजार के क्षणों में एक समय अटारी के पास कारों का काफिला देखकर लोग काफी उत्साहित हो गये थे . उनके मन में यह उत्सुकता थी कि उनमें से एक कार में अभिनंदन हैं और क्या वे मीडिया को संबोधित करेंगे . लेकिन कोई वास्तविक उत्तर नहीं मिल रहा था . देर शाम तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो रहा था कि उन्हें किस प्रकार से सौंपा जायेगा . इस बीच भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर बिटींग द रिट्रीट समारोह को आज स्थगित कर दिया क्योंकि अनुमानित 20 हजार लोग वहां एकत्र हो गए थे.
झूम उठा देश विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से स्वदेश वापसी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न दलों के नेताओं ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है. राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं.’’
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, "विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत! देश को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम." गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, स्वागत. पूरे देश को विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, "आपके साहस की प्रशंसा विंग कमांडर अभिनंदन! आपका स्वागत है. आपका अभिनंदन. जय हिंद. भारत माता की जय." केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को वर्धमान की वापसी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "पराक्रम" को दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''विंग कमांडर अभिनंदन, आपके आत्मविश्वास, प्रताप और बहादुर ने हम सभी को गर्व से भरने का काम किया है.'' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अभिनंदन आपका वतन वापस लौटने, प्यारे वतन लौटने पर स्वागत." दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत है. मैं आपकी बहादुरी और आपके परिवार के साहस को सलाम करता हूं."
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने अभिनंदन का स्वागत किया.