मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना ने मंदिर की छत पर फंसे 7 लोगों को बचाया, 24 घंटे में 46 का किया रेस्क्यू
मध्य प्रदेश में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने दतिया जिले के सोंधा के पास एक मंदिर की छत पर फंसे 7 लोगों को आज बचाया. पुरे दिन में 46 फंसे हुए लोगों को निकाला गया.
![मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना ने मंदिर की छत पर फंसे 7 लोगों को बचाया, 24 घंटे में 46 का किया रेस्क्यू Indian Air Force rescued 7 people trapped on the roof of the temple in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना ने मंदिर की छत पर फंसे 7 लोगों को बचाया, 24 घंटे में 46 का किया रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/a2c2d6e7dc9875b649b1d1f4b1ec328d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. मुसलाधार बारिश के कारण मध्य प्रदेश का पूरा ग्वालियर-चंबल इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है. जिसके बाद सेना और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. बाढ़ के कारण ग्वालियर-चंबल इलाके में 1177 गांव बूरी तरह प्राभावित हुए हैं.
भारतीय वायु सेना कर रही रेस्क्यू
भारतीय सेना के साथ ही वायु सेना भी बाढ़ में फंसे हुए लोगों को निकाल रही है. भारतीय वायु सेना की ओर से दी जानकारी के अनुसार बुधवार को वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने सिंध नदी के उफान के कारण कटे दतिया जिले के सोंधा के पास एक मंदिर की छत पर फंसे 7 लोगों को बचाया. वहीं पूरे दिन में वायु सेना ने कुल 46 फंसे हुए लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाके से बाहर निकाला है.
Madhya Pradesh | An Indian Air Force helicopter today rescued 7 people stranded on the roof of a temple, near Seondha in Datia district, cut off due to overflowing Sind river. By the close of the day, 46 stranded people were evacuated: IAF pic.twitter.com/4YTJ8Nkn4J
— ANI (@ANI) August 4, 2021
सीएम शिवराज ने की सेना के चार कालम की मांग
बाढ़ और लगातार हो रही बारिश को लेकर प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में लगा है. NDRF और SDRF के बाद सेना को भी बुलाया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आर्मी भेजना ही सही होगा, आर्मी के चार कालम की डिमांड की है. एक कालम में आर्मी के 80 लोग होते हैं. हालात खराब हैं हमारे दो मंत्री शिवपुरी में कंट्रोल रूम बनाकर ही बैठे हैं.''
बाढ़ में बह गए कई घर
वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आई बाढ़ के बाद मंगलवार आधी रात में दर्जनों पक्के मकान बह गए. जिसके कारण कई लोग बेघर हो गए हैं. वहीं शिवपुरी के बहगमा गांव में 20 घर तबाह हो गए हैं. एक ही परिवार के चार पक्के मकान आधी रात करीब 3 बजे बह गए. इसके अलावा चेतारी गांव के करीब 50 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. जिन लोगों को घर से निकाला उनका सब कुछ पानी में बह गया.
इसे भी पढ़ेंः
राज्यों को OBC सूची तैयार करने का आधिकार बहाल करने संबंधित बिल को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी-सूत्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)