Russian Aircraft: मॉस्को से गोवा जा रहे रूसी विमान कंपनी ‘अजूर एयर’ की फ्लाइट में बम होने की बात अफवाह निकली. फ्लाइट में बम होने की सूचना पर विमान को गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी. यहां भारतीय वायुसेना के जवानों ने फ्लाइट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद विमान को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
जामनगर हवाई अड्डे पर 15 घंटे तक रुकने के बाद विमान मंगलवार (10 जनवरी) दोपहर को यहां से रवाना हुआ और गोवा पहुंचा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया, "विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद ही भारतीय वायुसेना ने जामनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए थे. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और स्थानीय पुलिस के दलों ने तलाशी ली, जिसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ."
विमान में बम होने की सूचना मिली थी
बता दें कि गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान में बम होने संबंधी ईमेल मिला था. विमान में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे. बम की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में विमान को जामनगर एयरपोर्ट पर ही उतार लिया गया. भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने ग्राउंड स्टॉफ और गरुड़ विशेष बल के जवानों को बोर्ड पर यात्रियों की सुरक्षित निकासी में मदद करने का निर्देश दिया. सभी को विमान से बाहर निकालकर पूरे विमान की और यात्रियों के सामान की गहराई से जांच की गई. कई स्तरों की जांच के बाद भी विमान में कुछ नहीं निकला.
NSG ने रात भर चलाया सर्च ऑपरेशन
गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, "मॉस्को से उड़ान भरने के बाद विमान को डेम्बोलिम एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन बम की आशंका से इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया. जामनगर में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर विमान उतरने के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद NSG कमांडोज ने पूरे विमान को अपने कब्जे में ले लिया. NSG कमांडोज ने पूरी रात विमान की तलाशी ली. जब इसे पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया, तो आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया."
ये भी पढ़ें-Prithvi-II Launch: शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफल ट्रेनिंग लॉन्च